विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India) इन दिनों न्यूजीलैंड (New Zealand) दौरे पर जमकर धमाल मचा रही है. टीम ने एक दिन पहले यानि बीते रविवार को इतिहास रचते हुए मेजबान टीम को उनके घर में 5-0 से T20 सीरीज में धुल चटाई. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल (K. L. Rahul) ने इस दौरे पर आतिशी बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाए. राहुल ने पहले T20 मैच में 56, दूसरे में नाबाद 57, तीसरे मैच में 27, चौथे मैच में 39 और पांचवें मैच में 45 रन की उम्दा पारी खेली. राहुल अपनी इन पारियों के साथ ही भारत के लिए द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें.
लोकेश राहुल के अलावा टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने भी अपने बल्ले की चमक बिखेरते हुए भारत को कई नाजुक मौकों से उबारा. कोहली ने इस सीरीज में कुल चार पारियों में 45, 11, 38 और 11 रन की बदौलत 105 रन बनाए. सीरीज जितने के बाद इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने एक साथ सोशल मीडिया पर एक कैंडिड तस्वीर पोस्ट की. इस तस्वीर को सबसे पहले लोकेश राहुल ने ट्विटर पर शेयर किया, जिसके बाद कप्तान विराट कोहली ने भी इस तस्वीर को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया.
विराट कोहली और लोकेश राहुल के इस तस्वीर पर इस तरह के आ रहे हैं कमेंट्स:
ये न्यू इंडिया है घर में भी और बाहर भी फाड़ता है-
Ye new India 🇮🇳 hai ghar me bhi or bahar bhi fadta hai pic.twitter.com/hv2SpMVoOH
— Viratian Aman_18🌹 (@AmanKumar_18) February 3, 2020
अब आपकी कप्तानी पे खतरा है बॉस-
Ab aapki captaincy pe khatra hai boss @imVkohli 😂😂
— Ritwik Acharya (@ritwik_acharya) February 3, 2020
थालाइवा-
Thalaivaa 😍
😝. 😘. 🤫. 😯
👑🐐🇮🇳pic.twitter.com/PCRuw7xzw0
— 'MASTER' Vishwa 🤡 (@vishwatweets1) February 3, 2020
यह भी पढ़ें- विराट कोहली से एक कदम आगे निकले लोकेश राहुल, भारत के लिए बनाया नया रिकॉर्ड
बात करें भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए T20 सीरीज के बारे में तो भारत ने पहले T20 मुकाबले में मेजबान टीम को छह विकेट से मात दी थी, वहीं दूसरे मैच में 15 गेंद शेष रहते सात विकेट से हराया था. तीसरे और चौथे मैच में भारतीय टीम ने मेजबान टीम को सुपर ओवर में धुल चटाया था. पांचवें T20 मैच में टीम को सात रन से करीबी जीत मिली थी.