इस भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने Virat Kohli के रवैये के बारे में बताया, कहा- ऐसा नहीं महसूस होता कि उनके सामने खड़ा हूं

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि कोहली गेंदबाजों का मैदान में समर्थन करते हैं उन्हें अपने हिसाब से रणनीति बनाने की स्वतंत्रता देते हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 9 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि कोहली गेंदबाजों का मैदान में समर्थन करते हैं उन्हें अपने हिसाब से रणनीति बनाने की स्वतंत्रता देते हैं. वह खेल के दौरान हमेशा गेंदबाजों की योजनाओं के बारे में भी बातचीत करते रहते हैं और योजना के विफल होने पर केवल अपना इनपुट शेयर करते हैं.

वहीं अपने बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि मैच के दौरान उन्होंने मुझे कभी दबाव में नहीं डाला. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं विराट कोहली के सामने खड़ा हूं. कोहली मेरे साथ एक बचपन के दोस्त की तरह बात करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मैच के हिसाब से वह मजाक भी करते हैं और कई बार गुस्से में भी आ जाते हैं, लेकिन हमें उनके इस व्यवहार का बुरा नहीं लगता है. कोहली की तरह शायद ही कोई कप्तान किसी खिलाड़ी को इतनी आजादी दे.

यह भी पढ़ें- ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम

बात करें मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 50 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 95 पारियों में 27.6 की एवरेज से 180 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच बार पांच और नौ बार चार विकेट लेने का कारनामा है.

टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने 79 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 25.6 की एवरेज से 48 और 12 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 35.7 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Live Streaming: बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया होगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Jasprit Bumrah Milestone: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह पर्थ में किया कमाल, अनोखा रिकॉर्ड बनाने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs AUS 1st Test 2024 Day 2 Preview: पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छिड़ेगी वापसी की जंग, यहां जानें मौसम, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

Virat Kohli Record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बल्ले से खराब फॉर्म के बीच कैच छोड़ने के मामले में भी कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

\