इस भारतीय दिग्गज तेज गेंदबाज ने Virat Kohli के रवैये के बारे में बताया, कहा- ऐसा नहीं महसूस होता कि उनके सामने खड़ा हूं
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि कोहली गेंदबाजों का मैदान में समर्थन करते हैं उन्हें अपने हिसाब से रणनीति बनाने की स्वतंत्रता देते हैं.
नई दिल्ली, 9 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा की है. उन्होंने क्रिकबज से बात करते हुए बताया कि कोहली गेंदबाजों का मैदान में समर्थन करते हैं उन्हें अपने हिसाब से रणनीति बनाने की स्वतंत्रता देते हैं. वह खेल के दौरान हमेशा गेंदबाजों की योजनाओं के बारे में भी बातचीत करते रहते हैं और योजना के विफल होने पर केवल अपना इनपुट शेयर करते हैं.
वहीं अपने बारे में उन्होंने बात करते हुए कहा कि मैच के दौरान उन्होंने मुझे कभी दबाव में नहीं डाला. मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं विराट कोहली के सामने खड़ा हूं. कोहली मेरे साथ एक बचपन के दोस्त की तरह बात करते हैं. उन्होंने आगे बताया कि मैच के हिसाब से वह मजाक भी करते हैं और कई बार गुस्से में भी आ जाते हैं, लेकिन हमें उनके इस व्यवहार का बुरा नहीं लगता है. कोहली की तरह शायद ही कोई कप्तान किसी खिलाड़ी को इतनी आजादी दे.
बात करें मोहम्मद शमी के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 50 टेस्ट क्रिकेट मैच खेलते हुए 95 पारियों में 27.6 की एवरेज से 180 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच बार पांच और नौ बार चार विकेट लेने का कारनामा है.
टेस्ट क्रिकेट के अलावा उन्होंने 79 वनडे मैच खेलते हुए 78 पारियों में 25.6 की एवरेज से 48 और 12 T20I क्रिकेट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 35.7 की एवरेज से 12 विकेट चटकाए हैं.