ICC World Test Championship Final 2021: भारत के खिलाफ WTC के फाइनल मुकाबले में इन 11 सस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है किवी टीम
न्यूजीलैंड की टीम (Photo Credits: Getty Images)

ICC World Test Championship Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 18 जून से 22 जून के बीच साउथैम्पटन (Southampton) में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले से पूर्व दोनों टीमों की घोषणा कर दी गई है. न्यूजीलैंड ने बीते शुक्रवार को अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की. फाइनल मुकाबले के लिए किवी टीम की कमान स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) के हाथों में दी गई है. न्यूजीलैंड की 20 सदस्यीय टीम के अनाउंस होने के बाद बात करें भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में विपक्षी टीम किन 11 सदस्यीय टीम के साथ मैदान में उतर सकती है तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल कर सकते हैं पारी की शुरुआत:

भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में किवी टीम के लिए पारी की शुरुआत टॉम लाथम (Tom Latham) और टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) कर सकते हैं. लाथम ने टेस्ट क्रिकेट में किवी टीम के लिए 56 मैच खेलते हुए 97 पारियों में 42.2 की एवरेज से 3929 रन बनाए हैं. वहीं ब्लंडेल ने 10 मैच खेलते हुए 16 पारियों में 38.4 की एवरेज से 538 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में ब्लंडेल के नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज है.

यह भी पढ़ें- Happy Mother's Day 2021: मदर्स डे पर भावुक हुए Virender Sehwag, उनकी कविता पढ़के आंसुओं को संभालना हुआ मुश्किल

इन खिलाड़ियों पर रहेगी मध्यक्रम की जिम्मेदारी:

फाइनल मुकाबले में मध्यक्रम की जिम्मेदारी कप्तान केन विलियमसन समेत रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और विकेटकीपर खिलाड़ी बीजे वाटलिंग के कंधो पर रहेगी. कप्तान विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में अबतक 83 टेस्ट मैच खेलते हुए 144 पारियों में 54.3 की एवरेज से 7115 रन बनाए हैं. इसके अलावा टीम के लिए रॉस टेलर ने 105 मैच की 183 पारियों में 7379, हेनरी निकोल्स ने 37 टेस्ट मैच की 55 पारियों में 2152 और बीजे वाटलिंग ने 73 मैच खेलते हुए 114 पारियों में 3773 रन बनाए हैं.

इस प्रकार हो सकती है गेंदबाजी क्रम:

किवी टीम तेज गेंदबाज के तौर पर चार खिलाड़ियों को मैदान में उतार सकता है. इसमें टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और काइल जैमीसन का नाम शामिल हो सकता है. साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 77 मैच मैच खेलते हुए 144 पारियों में 28.7 की एवरेज से 302 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 71 मैच खेलते हुए 135 पारियों में 281, नील वैगनर ने 51 मैच खेलते हुए 96 पारियों में 219 और काइल जैमीसन ने छह टेस्ट मैच खेलते हुए 12 पारियों में 36 विकेट चटकाए हैं.

यह भी पढ़ें- IPL 2021: दोबारा आईपीएल शुरू हुआ तो ये 3 चोटिल खिलाड़ी धमाल मचाने के लिए रहेंगे तैयार

इसके अलावा टीम में विशेषज्ञ स्पिनर के तौर पर मिचेल सैंटनर को शामिल किया जा सकता है. सैंटनर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. उन्होंने किवी टीम के लिए अबतक 23 टेस्ट मैच खेलते हुए 31 पारियों में 25.5 की एवरेज से 766 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी के दौरान इतने ही मैचों की 38 पारियों में 44.0 की एवरेज से 41 विकेट चटकाए हैं.

इस प्रकार हो सकती है 11 सदस्यीय किवी टीम:

टॉम लाथम, टॉम ब्लंडेल, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), मिचेल सैंटनर, काइल जैमीसन, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर.