Virat is Blessed: आरसीबी की जीत पर हनुमानगढ़ी के महंत बोले – 'विराट पर है बजरंगबली का आशीर्वाद!
Virat Kohli, Anushka Sharma ANI (Photo Credits: X)

Virat is Blessed: आरसीबी के जीत के बाद हनुमानगढ़ी के महंत बोले, 'विराट पर हनुमान जी का आशीर्वाद' अयोध्या.  इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार ट्रॉफी जीत कर इतिहास रच दिया है. अयोध्या धाम सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महाराज संजय दास और महाराज हेमंत दास ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि विराट कोहली पर हनुमान जी की कृपा है. अयोध्या धाम सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी के महाराज संजय दास ने कहा, विराट कोहली आध्यात्मिक और सनातन धर्मी हैं. कहीं न कहीं उनकी आस्था हनुमान जी के प्रति बहुत है. इसलिए वह हाल ही में हनुमान जी का दर्शन करने आए थे. रामलला का दर्शन किया और आशीर्वाद मांगा. उन्हें आशीर्वाद मिला भी. अब आरसीबी ने पंजाब के सामने जीत दर्ज कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा दिया है. यह 18 सालों में पहली बार हुआ है. यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच था, जिसमें हनुमान जी के आशीर्वाद से उन्होंने जीत दर्ज की. महाराज हेमंत दास ने विराट कोहली को जीत की बधाई दी और कहा कि भगवान का आशीर्वाद उनके साथ है.

उल्लेखनीय है कि मंगलवार देर रात आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के फाइनल मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स को छह रनों से मात देकर इतिहास रच दिया. इस जीत के बाद आरसीबी फैंस और खास कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु शहर में खुशी की लहर दौड़ गई. प्रशंसकों ने पटाखे फोड़े और बुधवार सुबह तक जश्न मनाने के लिए सड़कों पर उतरे. पब, बार और रेस्तरां में प्रशंसकों ने आरसीबी की जर्सी और कैप पहनकर रोमांचक जीत का जश्न मनाया. पटाखों से बेंगलुरु की मुख्य सड़कें जगमगा उठीं. वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने आरसीबी की प्रशंसा करते हुए कहा, "ऐतिहासिक आईपीएल जीत पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बधाई. आखिरकार सपना सच हो गया - ई साला कप नामदे. शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के प्रशंसकों को रोमांचित किया है. यह भी पढ़ें: Olympian Anjum Mudgil: शूटिंग लीग ऑफ इंडिया से और अधिक प्रतिभाओं को सामने लाने में मदद मिलेगी!