Vijay Hazare Trophy: मुंबई की कप्तानी करेंगे श्रेयस अय्यर, उपकप्तान का नाम जानकर आप रह जाएंगे दंग
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर 20 फरवरी से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि पृथ्वी शॉ टीम के उपकप्तान होंगे.
नई दिल्ली, 10 फरवरी : भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas iyer) 20 फरवरी से होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कमान संभालेंगे, जबकि पृथ्वी शॉ टीम के उपकप्तान होंगे. भारत के घरेलू क्रिकेट टूनार्मेट विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का आयोजन 20 फरवरी से 14 मार्च तक देश के छह शहरों सूरत, इंदौर, बेंगलुरु, जयपुर, कोलकाता और चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. मुंबई की 22 सदस्यीय टीम में यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और तुषार देशपांडे भी शामिल हैं. मुंबई दिल्ली, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और पुड्डुचेरी के साथ एलीट ग्रुप डी में है और इस ग्रुप के मुकाबले जयपुर में होंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घोषणा की है कि 38 टीमें इस टूनार्मेट में हिस्सा लेंगी, जिन्हें छह ग्रुप में बांटा गया है. टीमों को पांच एलीट ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें हर ग्रुप में छह टीमें होंगी, जबकि एक प्लेट ग्रुप है, जिसमें आठ टीमें शामिल होंगी. एलीट ग्रुप की टीमों को ए, बी, सी, डी और ई वर्ग में बांटा गया है. यह भी पढ़ें : Ind vs Eng 1st Test 2021: भारतीय पिचों पर खूब चलता है रूट का बल्ला, 7 मैचों में बनाए हैं 842 रन
मुंबई की टीम इस प्रकार है :
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, अखिल हेरवादकर, सरफराज खान, चिन्मय सुतार, आदित्य तारे, हार्दिक तामोरे, शिवम दुबे, आकाश पारकर, आतीफ अट्टारवाला, शम्स मुलानी, अथर्व अंकोलेकर, साईराज पाटिल, सुजीत नायक, तनुश कोटियान, प्रशांत सोलंकी, धवन कुलकर्णी, तुषार देशपांडे, सिद्धार्थ राउत और मोहित अवस्थी.