Valentine's Day Special: बेहद दिलचस्प है विराट-अनुष्का और रोहित-रितिका की लव स्टोरी, किसी ने मैदान में किया प्रपोज तो कोई ऐड शूट के दौरान दे बैठा दिल, पढ़ें क्रिकेटरों की प्रेम कहानी

पुरे विश्व में फरवरी का महिना प्रेमी जोड़ों के लिए प्रेम का महिना माना जाता है. इस दौरान अक्सर प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. वेलेंटाइन वीक सात फरवरी से रोज डे के साथ शुरू होता है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा, रितिका सजदेह (Photo Credits: Instagram)

Valentine's Day Special: पुरे विश्व में फरवरी का महिना प्रेमी जोड़ों के लिए प्रेम का महिना माना जाता है. इस दौरान अक्सर प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने दिल की बात कहते हैं. वेलेंटाइन वीक सात फरवरी से रोज डे के साथ शुरू होता है और 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ समाप्त होता है. पश्चिमी देशों में वेलेंटाइन डे के दिन रौनक अपने चरम पर होता है, वहीं भारत और अन्य पूर्वी देशों में इस दिन को मनाने का अपना-अपना अंदाज होता है. प्यार के इजहार का यह खास सप्ताह पूरे जोर-शोर से मनाया जाता है. बात करें इस वेलेंटाइन डे क्रिकेटरों के बारे में तो कई खिलाड़ियों की प्रेम कहानी बड़ी दिलचस्प रही है, जिसमें से कुछ इस प्रकार हैं-

1- रोहित शर्मा और रितिका सजदेह:

भारतीय टीम में मौजूदा सीमित ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh ) से पहली बार साल 2010 में मिले थे. दोनों की मुलाकात उस दौरान टीम के धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कराई थी. इन दोनों कपल्स ने एक दूसरे को लगभग पांच साल तक डेट करने के बाद साल 2015 में शादी रचाई थी. शर्मा ने रितिका को बोरीवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रपोज किया था.

यह भी पढ़ें- Video: धोनी ने बनाई पानीपुरी, जानें कौन थे वो खुशकिस्मत जिसने वो खाई

2- विराट कोहली और अनुष्का शर्मा:

इन दोनों से अलग भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) से पहली बार साल 2013 में एक शैम्पू के एड के दौरान मिले थे. कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह पहली बार अनुष्का से मिले तो उस वक्त वो काफी घबराए हुए थे. इन दोनों कपल्स के शादी के बारे में बात करें तो कोहली के अनुसार पूरी शादी अनुष्का ने प्लान की थी. दोनों की शादी इटली में हुई थी.

3- महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी धोनी:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी पत्नी साक्षी (Sakshi) से साल 2010 में शादी किया था. ऐसा माना जाता है कि दोनों कपल्स ने बचपन में रांची के DAV श्यामली स्कूल में एक साथ पढ़ाई की थी. बाद में साक्षी का परिवार देहरादून जाकर बस गया. साक्षी के दादाजी देहरादून में वन विभाग के सेवानिवृत अधिकारी थे. साक्षी की आगे की पढ़ाई देहरादून के वेलहेम में हुई और बाद में उन्होंने औरंगाबाद के इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट से डिग्री हासिल की.

यह भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली की टीम आरसीबी में हुआ बड़ा बदलाव, कप्तान को भी नहीं पता क्या है कारण

इन दोनों कपल्स की दुबारा मुलाकात 2008 में ताज बेंगाल होटल में हुई, जब भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ इडन गार्डन में होने वाले मैच के लिए ताज में रुकी थी. युद्धजीत दत्ता साक्षी और धोनी के दोस्त थे और उन्होंने ही दोनों की दुबारा मुलाकात करवाई थी.

इस वाकये के बाद धोनी ने युद्धजीत से साक्षी का नंबर लेकर मैसेज किया था. पहले साक्षी को इस बात का विश्वास नहीं हुआ कि उन्हें धोनी ने मैसेज किया है, और इस तरह साक्षी और धोनी के प्रेम की शुरुआत हुई.

Share Now

\