UPW-W vs MI-W, 14th Match Head To Head Record: यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, हेड टू हेड आकंड़ो पर एक नजर
एमआई-डब्ल्यू बनाम यूपी-डब्ल्यू( Photo Credit: Twitter/@WPL)

UPW-W vs MI-W, 14th Match: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के दूसरे सीजन का 14वां मुकाबला आज यूपी वॉरियर्स (UP Warriorz) और गतविजेता मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. अब तक इस सीजन में मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम को 3 मताच में जीत हासिल हुई है तो वहीं 2 में हार का सामना करना पड़ा है. How To Watch UPW-W vs MI-W, 14th Match Live Streaming: डब्लूपीएल के 14वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की होगी भिड़ंत, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

मुंबई इंडियंस की टीम को अपने पिछले मुकाबल में दिल्ली कैपिटल्स विमेंस टीम के खिलाफ 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. जिसकी वजह से मुंबई की टीम अभी भी प्वाइंट्स टेबल में 6 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. वहीं दूसरी तरफ यूपी वॉरियर्स की टीम ने अब तक इस सीजन एलिसा हीली की कप्तानी में 5 मैच खेले हैं.

इस दौरान जिसमें यूपी वॉरियर्स ने सिर्फ 2 मुकाबलों में ही जीत दर्ज की हैं. ऐसे में यूपी वॉरियर्स के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.

हेड टू हेड

यूपी वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस के बीच अब तक 3 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान यूपी वॉरियर्स ने 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि मुंबई इंडियन की टीम को 1 मैच जीत मिली है. डब्ल्यूपीएल 2024 के छठे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था. डब्ल्यूपीएल 2023 में दोनों टीमें 2 बार भिड़ी थीं और 1-1 मैच जीता था.

पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मिली थी मात

इस सीजन दोनों ही टीमें दूसरी बार एक-दूसरे के खिलाफ खेलने के लिए मैदान पर उतरेंगी. पिछले मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया था. उस मैच में मुंबई इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाई थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की टीम ने सिर्फ 16.3 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था.

दोनों टीमों का स्क्वॉड

यूपी वॉरियर्स: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, लक्ष्मी यादव, वृंदा दिनेश, पार्शवी चोपड़ा, सोप्पाधंडी यशश्री, ताहलिया मैक्ग्रा, डेनिएल व्याट, गौहर सुल्ताना.

मुंबई इंडियंस: हेले मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर्र, पूजा वस्त्रकार, अमनजोत कौर, एस सजना, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, शाइका इशाक, जिन्तिमनी कलिता, प्रियंका बाला, अमनदीप कौर, इस्सी वोंग, कीर्तना बालाकृष्णन, फातिमा जाफर, क्लो ट्रायॉन.