UP T20 League 2024 Season 2 Schedule: इस दिन से यूपी टी20 लीग की होगी शुरुआत, इस बार लखनऊ में खेले जाएंगे सभी मुकाबले; यहां देखें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश टी20 लीग की शुरुआत 25 अगस्त से होगी. वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. इस सीजन के सभी मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे. इस लीग के मुकाबले कब और कहां खेले जाएंगे. नीचे इस टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल दिया गया है.
UP T20 League 2024 Season 2: उत्तर प्रदेश में टी20 क्रिकेट लीग (UP T20 League 2024) धमाल मचाने के लिए पूरी तरफ से तैयार हो गया है. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले लखनऊ (Lucknow) का इकाना स्टेडियम (Ekana Stadium) में खेले जाएंगे. यूपी टी20 लीग का दूसरे सीजन का आगाज 25 अगस्त से होने वाला हैं. टूर्नामेंट के आगाज से पहले 25 अगस्त को ओपनिंग सेरेमनी (Opening Ceremony) होगा, जिसमें कई हस्तियों का जमावड़ा लगेगा. वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. UP T20 2024: सुरेश रैना को यूपी टी20 लीग सीजन 2 का बनाया गया ब्रांड एंबेसडर, 25 अगस्त से होगी टूर्नामेंट की शुरुवात
ये टीमें ले रहीं हिस्सा
यूपी लीग का पहला सीजन काफी सफल रहा था. इस लीग के दूसरे सीजन में कुल 35 मुकाबले खेले जाएंगे. हर दिन दो मुकाबले होंगे. इस बार टूर्नामेंट में 6 टीम लखनऊ फाल्कन, गोरखपुर लायंस, काशी रुद्र, कानपुर सुपरस्टार्स, मेरठ मावरिक्स और नोएडा किंग्स खिताब के लिए टकराएंगी. इस लीग के लिए 100 से भी ज्यादा खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर इस सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. भुवनेश्वर कुमार को 35 लाख रुपये में लखनऊ फाल्कन ने अपनी टीम में लिया हैं.
ये दिग्गज आएंगे नजर
बता दें कि पिछले सीजन के सभी मुकाबले कानपुर में खेले गए थे, लेकिन इस बार इस टूर्नामेंट के सभी मैच लखनऊ में आयोजित होंगे. आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से सबका दिल जीतने वाले शिवम मावी पर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं. शिवम मावी को 20.5 लाख में काशी रुद्रा ने खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोटक बल्लेबाज समीर रिजवी को 5.40 लाख में लखनऊ फाल्कन और गुजरात टाइटंस के दिग्गज गेंदबाज यश दयाल को 7 लाख में गोरखपुर लायंस ने अपनी टीम में शामिल किया हैं. वहीं, अनुभवी स्पिनर पीयूष चावला को नोएडा किंग्स ने बेस प्राइज 7 लाख में खरीदा है. इस टूर्नामेंट में रिंकू सिंह भी नजर आएंगे.
यहां देखें पूरा शेड्यूल:
25 अगस्त- काशी बनाम मेरठ (रात 8 बजे)
26 अगस्त- गोरखपुर बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
26 अगस्त- लखनऊ बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
27 अगस्त- काशी बनाम गोरखपुर (दोपहर 3 बजे)
27 अगस्त- कानपुर बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
28 अगस्त- लखनऊ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
28 अगस्त- काशी बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
29 अगस्त- गोरखपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
29 अगस्त- नोएडा बनाम मेरठ (शाम 7:30 बजे)
30 अगस्त- लखनऊ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
30 अगस्त- कानपुर बनाम नोएडा (शाम 7:30 बजे)
31 अगस्त- गोरखपुर बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
31 अगस्त- नोएडा बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
1 सितंबर- लखनऊ बनाम मेरठ (दोपहर 3 बजे)
1 सितंबर- गोरखपुर बनाम कानपुर (शाम 7:30 बजे)
2 सितंबर- मेरठ बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
2 सितंबर- नोएडा बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
3 सितंबर- कानपुर बनाम लखनऊ (दोपहर 3 बजे)
3 सितंबर- गोरखपुर बनाम काशी (शाम 7:30 बजे)
4 सितंबर- मेरठ बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
4 सितंबर- नोएडा बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
5 सितंबर- कानपुर बनाम काशी (दोपहर 3 बजे)
5 सितंबर- लखनऊ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
6 सितंबर- मेरठ बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
6 सितंबर- काशी बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
7- सितंबर- नोएडा बनाम कानपुर (दोपहर 3 बजे)
7 सितंबर- मेरठ बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
8 सितंबर- काशी बनाम नोएडा (दोपहर 3 बजे)
8 सितंबर- मेरठ बनाम लखनऊ (शाम 7:30 बजे)
9 सितंबर- कानपुर बनाम गोरखपुर (शाम 7:30 बजे)
11 सितंबर- क्वालीफायर 1 (दोपहर 3 बजे)
11 सितंबर- एलिमिनेटर (शाम 7:30 बजे)
12 सितंबर- क्वालीफायर 2 (शाम 7:30 बजे)
14 सितंबर- क्लोजिंग सेरेमनी (शाम 6:30 बजे)
14 सितंबर- फाइनल (रात 8 बजे).