भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा के रन आउट मामले में घिरे अंपायर शॉन जॉर्ज, कप्तान विराट कोहली ने भी जताई नाराजगी

दक्षिण अफ्रीकी अम्पायर शॉन जॉर्ज भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा से जुड़े रन आउट के मामले को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने यह मामला तीसरे अम्पायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: IANS)

दक्षिण अफ्रीकी अंपायर शॉन जॉर्ज (Shaun George) भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) से जुड़े रन आउट के मामले को लेकर मुश्किल में घिर गए हैं. भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के दौरान जॉर्ज ने जडेजा को शुरुआत में तो रन आउट नहीं दिया था लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ियों के विरोध के बाद उन्होंने यह मामला तीसरे अम्पायर के हवाले किए, जिसके बाद जडेजा आउट दिए गए.

यह घटना भारतीय पारी के 48वें ओवर की है. जडेजा एक लेने के प्रयास में रन आउट हुए. हालांकि अम्पायर ने पहले उन्हें रन आउट नहीं दिया था और ना ही तीसरे अम्पायर की राय मांगी थी. जब किसी कैरेबियाई खिलाड़ी ने जाएंट स्क्रीन पर रिप्ले देखा तो उसने इस सम्बंध में विरोध जताया.

यह भी पढ़ें: IND vs SA 2nd T20I 2019: विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने पकड़े बेहतरीन कैच, दर्शक झूमे

इसके बाद अम्पायर ने तीसरे अम्पायर से राय मांगी और फिर जडेजा आउट करार दिए गए. मैदान के बाहर बैठे कप्तान विराट कोहली इस पूरे घटनाक्रम पर काफी नाराज नजर आए.

वह खीझ में हाथ झटकते हुए चेंज करने के लिए ड्रेसिंग रूम में चले गए. कोहली को इस बात का गुस्सा था कि गेंद डेड होने के बाद आखिरकार अम्पायर इस मामले को तीसरे अम्पायर को कैसे सुपुर्द कर सकता है. जडेजा ने 21 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 21 रन बनाए.

Share Now

संबंधित खबरें

Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

KL Rahul Injury: टीम इंडिया को लग सकता है तगड़ा, प्रसिध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल की कोहनी में लगी चोट, प्रैक्टिस मैच में हुए रिटायर्ड हर्ट

IND vs AUS Test, Perth Pitch Report: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय फैंस की बढ़ेगी धड़कनें, पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहेगा भारी? ऑप्टस स्टेडियम क्यूरेटर का बड़ा खुलासा

Jasprit Bumrah vs Pat Cummins Stats: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले जानें 40 टेस्ट के बाद जसप्रीत बुमराह और पैट कमिंस में से कौन है असली बेताज बादशाह

\