Travis Head New Milestone: ट्रेविस हेड बने पावरप्ले किंग, टी20 इंटरनेशनल में बना डाला कीर्तिमान रिकॉर्ड; यहां देखें दिलचस्प आंकड़े

स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) स्टेडियम में हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में सीरीज का आगाज किया.

Travis Head (Photo: X)

Travis Head New Milestone: स्कॉटलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 4 सितंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एडिनबर्ग (Edinburgh) के ग्रेंज क्रिकेट क्लब (Grange Cricket Club) स्टेडियम में हुआ. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में सीरीज का आगाज किया. इसी के साथ कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त भी बना ली है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली. हेड ने 320 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 25 गेंदों में 80 रन बना डाले, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने अपनी इस पारी के दौरान कीर्तिमान रिकॉर्ड अपने नाम किया. यह भी पढें: Scotland vs Australia 1st T20I Highlights: पहले टी20 में ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, 25 गेंद में ठोके 80 रन, ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉटलैंड को 7 विकेट से रौंदा; देखें पूरा मैच वीडियो हाईलाइट

टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के अंदर बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

बता दें की ट्रेविस हेड ने टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले (शुरूआती 6 ओवर) के अंदर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. स्कॉटलैंड के खिलाफ पहले टी20 में ट्रेविस हेड ने पावरप्ले के अंदर 22 गेंदों में 73 रन जोड़े, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा पावरप्ले में अब तक तक सर्वाधिक स्कोर है. इस पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग के नाम था. स्टर्लिंग ने 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती 6 ओवर में 25 गेंदों में 67 रन बनाए थे.

टी20 इंटरनेशनल में पावरप्ले के अंदर टॉप 4 बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन

73(22) ट्रैविस हेड बनाम स्को एडिनबर्ग 2024

67(25) पॉल स्टर्लिंग बनाम WI सेंट जॉर्ज 2020

66(23) कॉलिन मुनरो बनाम WI माउंट माउंगानुई 2018

64(24) क्विंटन डी कॉक बनाम WI सेंचुरियन 2023

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक

स्कॉटलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 के दौरान ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. ट्रेविस हेड ने महज 17 गेंदों में फिफ्टी जड़कर इतिहास रच दिया. ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया के के लिए टी20 इंटरनेशनल में संयुक्त रूप से सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने किया था. स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ 2022 में 17 गेंदों में फिफ्टी पूरा किया था.

मैच की बात करें तो स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए.स्कॉटलैंड की तरफ से एक भी बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका. मेजबान टीम की ओर से सबसे ज्यादा जॉर्ज मुन्से ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए. वहीं आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा सीन एबॉट ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 155 रनों के जवाब में आस्ट्रेलिया ने 9.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया.ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने तूफानी पारी खेली. हेड ने 320 के स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों में 80 रन ठोके. जिसमें 12 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके अलावा कप्तान मिशेल मार्श ने 5 चौके और 3 छक्कों की मदद से 12 गेंदों में 39 रन बनाए.

Share Now

\