Top Unbreakable IPL Records: आईपीएल इतिहास के इन रिकार्ड को तोड़ पाना मुश्किल, इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम

फैंस अपने कप्तान एमएस धोनी को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स में साल 2008 लेकर अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सीएसके की टीम ने 5 बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है.

रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू होने वाला है. आईपीएल (IPL) के शुरुआती 21 मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में होगा. साल 2008 से शुरू हुई इस लीग के पिछले 16 सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड्स बने और टूटे हैं. हर सीजन कई नए रिकॉर्ड्स बनते हैं, लेकिन कुछ ऐसे बड़े रिकॉर्ड भी बने हैं, जिसे तोड़ पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. MS Dhoni Record: एमएस धोनी के नाम दर्ज है आईपीएल इतिहास का अनोखा रिकॉर्ड, अब तक किसी भी टीम के कप्तान ने नहीं किया ये कारनामा

फैंस अपने कप्तान एमएस धोनी को मैदान पर देखने के लिए बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं. एमएस धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स में साल 2008 लेकर अब तक धमाकेदार प्रदर्शन किया है. इस दौरान सीएसके की टीम ने 5 बार आईपीएल के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. इस साल सीएसके अपने कप्तान एमएस धोनी के लिए छठी बार ट्रॉफी को जीतने के लिए मैदान में उतरेगी. यह एमएस धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है.

इन रिकॉर्ड को तोड़ पाना मुश्किल

एक पारी में सबसे ज्यादा रन

बता दें कि आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. क्रिस गेल ने आईपीएल 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए पुणे वारियर्स के खिलाफ महज 66 गेंदों में नाबाद 175 रन की तूफानी पारी खेली थी. इस दौरान क्रिस गेल के बल्ले से 13 चौके और 17 लंबे छक्के निकले थे, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.

एक सीजन में सबसे ज्यादा रन

आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाम दर्ज है. विराट कोहली ने साल 2016 में खेले गए आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए एक सीजन में चार शतक और 7 अर्धशतकों के साथ कुल 973 रन बनाए थे. विराट कोहली के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होगा.

बेस्ट बॉलिंग रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास का बेस्ट बॉलिंग फिगर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्ज़ारी जोसेफ के नाम दर्ज है. साल 2019 के आईपीएल में अल्ज़ारी जोसेफ सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए 3.4 ओवर में महज 12 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे. इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी गेंदबाज के लिए काफी मुश्किल है.

बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी के नाम आईपीएल के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की अगुवाई कर रहे हैं. एमएस धोनी ने अब तक कुल 226 मैचों में टीम की कप्तानी की है. इस दौरान एमएस धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 133 मैचों में जीत दर्ज की है. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा अब तक 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं.

लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड

आईपीएल में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के नाम दर्ज है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने साल 2014-15 आईपीएल सीजन के दौरान लगातार 10 मुकाबलों में जीत हासिल की थीं. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस रिकॉर्ड को तोड़ना भी काफी मुश्किल है.

सबसे ज्यादा प्लेऑफ

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बार प्लेऑफ में खेलने का रिकॉर्ड एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज है. आईपीएल के 16 सीजन में 14 बार सीएसके प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है. ये अपने आप एक बड़ा रिकॉर्ड है. इस दौरान सीएसके ने 9 बार फाइनल में खेला है और पांच बार ट्रॉफी अपने नाम किया है.

सबसे ज्यादा हैट्रिक

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम दर्ज है. अमित मिश्रा ने 3 बार हैट्रिक लेने का अनोखा कारनामा किया है. अमित मिश्रा ने साल 2008, 2011 और 2013 में हैट्रिक ली है. इस रिकार्ड को तोड़ना भी किसी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है.

एक मैच में सबसे ज्यादा मेडन

टीम इंडिया दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने का रिकॉर्ड दर्ज है. आईपीएल 2020 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए मोहम्मद सिराज ने केकेआर के खिलाफ 3 मेडन ओवर डाला था. मोहम्मद सिराज के इस रिकॉर्ड को भी आज तक कोई गेंदबाज पार नहीं कर पाया है. इस दौरान मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट भी अपने नाम किए थे.

सबसे बड़ी पार्टरनशिप

आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पार्टरनशिप विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के नाम दर्ज है. यह पार्टनरशिप 2016 आईपीएल में विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने गुजरात लॉयंस के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 229 रन की थी. इस रिकॉर्ड को भी आज तक कोई तोड़ नहीं पाया है.

सबसे तेज शतक

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम दर्ज है. आईपीएल 2013 में क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 175 रनों की पारी खेलकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. क्रिस गेल ने महज 30 गेंदों में शतक जड़ा था. आज तक कोई भी बल्लेबाज इस रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच पाया है.

Share Now

\