इन तीन खिलाड़ियों ने T20 मैच में मारे हैं सबसे ज्यादा छक्के, एक भारतीय खिलाड़ी भी है शामिल
क्रिस गेल, मार्टिन गुप्टिल और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

क्रिकेट आज हर उम्र के लोगों के बीच अपना गहरा पैठ बना चूका है. आज यह क्रिकेट प्रेमियों का सबसे चहेता खेल हो गया है. वहीं जबसे क्रिकेट के प्रारूप में T20 का फॉर्मेट जुड़ा है तबसे इस खेल को चाहने वाले प्रशंसकों में और बढ़ोत्तरी हुई है. जी हां T20 फॉर्मेट के छोटे और तेज होने के चलते T20 फॉर्मेट काफी लोकप्रिय हो गया है और अंतर्राष्ट्रीय T20 लीग्स जैसे की आईपीएल, बिग बैश से और ज्यादा लोग क्रिकेट की तरफ आकर्षित हो रहे है.

T20 में छक्के और चौकों का अहम योगदान होता है और विश्व के कुछ खिलाड़ी ऐसे है, जो अपनी छक्के मारने की काबिलियत से T20 फॉर्मेट में मशहूर हुए हैं. आज इस लेख में हम उन तीन प्रमुख बल्लेबाजो के बारे में बात करेंगे, जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं.

यह भी पढ़ें- पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने विराट कोहली और पाक के पीएम इमरान खान में बताई समानतायें

क्रिस गेल:

इस श्रेणी में वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) पहले स्थान पर आते हैं. जमैका का यह खिलाड़ी T20 फॉर्मेट का सबसे घातक खिलाड़ी है और अपने दिन पर खुद के दम पर टीम को मैच जिताने में सक्षम है. क्रिस गेल ने अपने अब तक के 12 साल लम्बे करियर में 56 मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 33 की औसत और 143 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1607 रन बनाए हैं. क्रिस गेल ने अपने करियर के 38% रन छक्कों की मदद से बनाए है, जिसमे 103 छक्के शामिल हैं. T20 क्रिकेट में गेल के नाम 13 अर्धशतक और 2 शतक हैं, और इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 117 रन है, जो उन्होंने 2007 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए T20 विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के खिलाफ बनाया था.

मार्टिन गुप्टिल:

इस श्रेणी में न्यूजीलैंड के दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) क्रिस गेल के साथ क्रमशः पहले स्थान पर बने हुए हैं. गुप्टिल ने अपने T20 करियर में 76 मुकाबले खेले है, जिसमे उन्होंने 34 की औसत और 132 के स्ट्राइक रेट से 2272 रन बनाए हैं. मार्टिन गप्टिल ने अपने T20 करियर के 27% रन छक्कों की मदद से बनाए है, जिसमें 103 छक्के शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2019: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री का प्लान, वर्ल्ड कप में विराट कोहली को इस नंबर पर बैटिंग के लिए उतार सकते हैं

रोहित शर्मा:

इस श्रेणी में अगला नाम भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम आता है. रोहित ने अपने T20 करियर में 90 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.8 की औसत और 138.9 के स्ट्राइक रेट से 2237 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने अपने T20 करियर के 26% रन छक्कों की मदद से बनाए हैं, जिसमे 98 छक्के शामिल हैं. T20 में रोहित शर्मा का सर्वाधिक स्कोर 118 रन है, जो उन्होंने साल 2018 में श्रीलंका के खिलाफ इंदौर के मैदान पर बनाया था.

img