आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को इस समय दुनिया का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है. कमिंस टेस्ट में नंबर-1 गेंदबाज हैं। 26 वर्षीय कमिंस के लिए यह साल अच्छा रहा है और वह चार्ली टर्नर के बाद 100 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बने हैं.
क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने पेन के हवाले से कहा, "स्पष्ट तौर पर वह विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं और उनका रिकॉर्ड इस बारे में बोलेगा. ना केवल एक सीरीज और ना ही केवल एक या दो टेस्ट में बल्कि हर मैच में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है."
उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह अपने अनुभव के साथ दिन ब दिन बेहतर होते जा रहे हैं." कमिंस ने मौजूदा सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ छह विकेट लिए थे और आस्ट्रेलिया ने इस मैच में कीवी टीम को 296 रन से हराया था.
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें अब मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार से दूसरा टेस्ट मैच खेलेगी.