West Indies National Cricket Team vs Australia National Cricket Team Match Scorecard: वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 चक्र का पहला टेस्ट मैच 25 जून (मंगलवार) से बारबाडोस (Bridgetown) के केन्सिंग्टन ओवल (Kensington Oval) में खेला जा रहा है. पहले टेस्ट में पहले दिन का पहला सेशन वेस्टइंडीज़ के नाम रहा. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने लंच तक 25 ओवर में सिर्फ 65 रन बनाए हैं, जबकि उसके तीन विकेट गिर चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, वेस्टइंडीज पहले करेगी गेंदबाजी, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही जब सलामी बल्लेबाज़ सैम कोंस्टास केवल 3 रन बनाकर शमार जोसेफ की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद कैमरून ग्रीन भी कुछ खास नहीं कर पाए और 3 रन के निजी स्कोर पर जस्टिन ग्रीव्स के हाथों कैच होकर शमार जोसेफ का दूसरा शिकार बने. वहीं जोश इंग्लिस, जो मिडिल ऑर्डर को संभालने आए थे, वे भी सिर्फ 5 रन बनाकर जयडन सील्स की गेंद पर शाई होप को कैच थमा बैठे.
हालांकि, उस्मान ख्वाजा एक छोर पर टिके हुए हैं और उन्होंने अब तक 72 गेंदों में 32 रनों की संयमित पारी खेली है. वहीं ट्रैविस हेड आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और 29 गेंदों में 21 रन बनाकर नाबाद हैं. दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है, जो ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात है.
वेस्टइंडीज़ की ओर से शमार जोसेफ ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 8 ओवर में 18 रन देकर दो विकेट झटके. वहीं जयडन सील्स ने 7 ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया. अलजारी जोसेफ और रोस्टन चेस ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी की जबकि जस्टिन ग्रीव्स ने अपना एक ओवर मेडन फेंका. ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे सेशन में वापसी कर पाती है या नहीं, क्योंकि पहले सेशन में तो वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा. इस टेस्ट के पहले दिन की पिच पर अब भी हल्की नमी है, जिससे गेंदबाज़ों को मदद मिल रही है. मैच के अगले सेशन में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों के पास खुद को साबित करने का मौका होगा.













QuickLY