Tilak Varma New Record: डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज के तिलक वर्मा ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 20 साल की उम्र में टी20 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

तिलक वर्मा (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) के पहले मुकाबले में 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. तिलक वर्मा (Tilak Varma) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका. इससे पहले टीम इंडिया वनडे सीरीज (ODI Seris) में फ्लॉप नजर आई थी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज के तिलक वर्मा ने 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 39 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा 20 साल की उम्र में टी20 में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. IND vs WI: "अंत तक टिके रहने के लिए एक बल्लेबाज की जरूरत थी" अर्शदीप सिंह का बयान

इस मामले में तिलक वर्मा ने दिग्गज आलराउंडर वाशिंटन सुंदर की बराबरी की है. इस लिस्ट में रोहित शर्मा पहले पायदान पर हैं. रोहित शर्मा ने 4 छक्के लगाए थे. हालांकि, रोहित शर्मा ने 6 मैच की 4 पारियों में ये कारनामा किया था.

तिलक वर्मा ने एक पारी में लगाए 3 छक्के

बता दें कि डेब्यूटेंट तिलक वर्मा 20 साल की उम्र में एक टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. इस सूची में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और वाशिंटन सुंदर हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तो वाशिंटन सुंदर ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 2-2 छक्के लगाए थे. रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा ने 148 मैच की 140 पारियों में 182 छक्के लगाए हैं.

त्रिनिदाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 149 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया महज 145 रन ही बना सकी. टीम इंडिया ने जीता हुआ मैच गंवा दिया. टीम इंडिया की शुरुआत ही खराब रही थी. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि शुभमन गिल 3 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों में 21 रन बनाकर आउट हुए. तिलक ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 39 रनों की शानदार पारी खेली. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बेहद बुरे दौरे से गुजरती हुई नजर आई. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं है.

Share Now

संबंधित खबरें

Australia vs India, 4th Test Match Day 2 Highlights: दूसरे दिन का खेल हुआ खत्म, टीम इंडिया ने गवाएं 5 विकेट, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा से बड़ी पारी की उम्मीद; यहां देखें पूरी हाइलाइट्स

India Women Beat West Indies Women, 3rd ODI Match Scorecard: तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 5 विकेट से रौंदा, सीरीज में 3-0 से किया क्लीन स्वीप; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W 3rd ODI 2024 Scorecard: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को दिया 169रनों का टारगेट, दीप्ति शर्मा ने चटकाई 6 विकेट; देखें स्कोरकार्ड

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Live Streaming In India: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\