कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के ऑलराउंडर थिसारा परेरा (Thisara Perera) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) को अलविदा कह दिया है. परेरा ने 32 साल की ही उम्र में क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. परेरा ने 2009 में भारत (India) के खिलाफ वनडे (ODI) से श्रीलंका के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके दो साल बाद उन्हें टेस्ट खेलने का मौका मिला. उन्होंने 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. श्रीलंकाई ऑलराउंडर Thisara Perera ने एक ओवर में लगाए 6 छक्के
ऑलराउंडर ने ये फैसला तब लिया जब हाल ही में खबर आई थी कि श्रीलंका क्रिकेट के चयनकर्ता थिसारा परेरा सहित कई सीनियर क्रिकेटरों को वनडे टीम से बाहर करने पर विचार कर रही है. श्रीलंका को आगे बांग्लादेश और इंग्लैंड का दौरा करना है. श्रीलंका क्रिकेट के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि चयनकर्ता सीनियर खिलाड़ी जैसे दिमुथ करुणारत्ने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल और थिसारा परेरा को आगामी सीमित ओवर के लिए उनका चयन नहीं करना चाहती.
हाल ही में परेरा ने श्रीलंका के एक घरेलू टूर्नामेंट में एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे. वे ऐसा करने वाले श्रीलंका के पहले खिलाड़ी बने थे. वैसे वह दुनिया के 9वें और 50 ओवर के मैच में लगातार छह छक्के जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उन्होंने मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट-ए टूर्नामेंट में ये उपलब्धि हासिल की थी. परेरा ने श्रीलंका की तरफ से लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बने थे.
थिसारा परेरा ने 2009 में डेब्यू के बाद 6 टेस्ट, 166 वनडे और 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका टीम का प्रतिनिधित्व किया. परेरा ने 6 टेस्ट में 203 रन बनाए और 11 विकेट चटकाए है. वहीं 166 वनडे में उन्होंने 2338 रन बनाए और 175 विकेट लिए है. 84 टी20 इंटरनेशनल मैचों में परेरा ने 1204 रन और 51 विकेट लिए. परेरा ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक वनडे भी जमाया है. परेरा श्रीलंका के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में हैट्रिक लेने वाले पहले खिलाड़ी भी थे.