मुंबई: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए बड़ी खुशखबरी अपने फैन्स के साथ साझा की है. करुण नायर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के साथ फोटो शेयर की और बताया कि आगामी जनवरी 2022 को उनके घर एक खुशखबरी आने वाली है और हम दोनों माता-पिता बनने वाले हैं. करुण नायर को इस खुशखबरी को शेयर करने पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रही है. Ind vs WI: तीसरे वनडे में इन खिलाडियों के साथ मैदान में उतर रही है भारतीय टीम, यह होगी संभावित टीम
करून नायर के फोटो शेयर करते ही टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल और वेस्ट विंडीज टीम के ऑलराउंडर कार्लोस ब्रेथवेट ने उन्हें कमेन्ट कर बधाई दिया. केएल राहुल के साथ हनुमा विहारी, टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर, जयंत यादव जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने कमेन्ट कर करुण नायर को बधाई दी है.
Our hearts are so full, and we can’t wait to hold you♥️ Arriving Jan 2022. #comingsoon#herewegrow#blessedpic.twitter.com/MKuvClimib
— Karun Nair (@karun126) July 24, 2021
करुण नायर ने कैप्शन में लिखा कि हम बहुत खुश हैं और हम आपको थामने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। जनवरी 2022 में आएगी खुशखबरी. करुण नायर ने हैशटैग में #comingsoon #herewegrow #blessed लिखा. फिलहाल करुण नायर टीम से बाहर हैं और उन्हें आईपीएल में भी खेलने के कम मौके मिलते हैं. घरेलू क्रिकेट में वह कर्णाटक की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आते हैं. टीम इंडिया की तरफ से करुण नायर ने टेस्ट फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ा हैं.
बता दें कि पिछले आईपीएल में करुण नायर पंजाब टीम का हिस्सा थे लेकिन इस साल उन्हें रिलीज कर दिया गया. आईपीएल 2021 के लिए हुए ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. उन्हें अभी तक केकेआर की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है.