मुंबई: टीम इंडिया (Team India) के ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. उन्होंने कहा है कि इंडियन ड्रेसिंग रूम में उन्हें एमएस धोनी की बहुत कमी खलती है. जडेजा ने बताया कि धोनी मैदान में उन्हें काफी गाइड करते थे और उनको वो ड्रेसिंग रूम में काफी मिस करते हैं. IPL 2021 के दूसरे चरण से पहले मैदान में जमकर पसीना बहाते नजर आए स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer, देखें वीडियो
जडेजा ने कहा कि मुझे माही भाई ने हमेशा सही रास्ता दिखाया है. अगर मैं मैदान में कुछ गलत करता था तो वो आकर मुझसे बात करते थे और मुझे बताते थे कि क्या सुधार करना चाहिए. हमारा बॉन्ड 12 साल पुराना है. इसलिए मैं ड्रेसिंग रूम में उनको काफी मिस करता हूं.
बता दें कि रविंद्र जडेजा ने धोनी और कोहली की कप्तानी की तुलना को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि दोनों के कप्तानी का अंदाज एकदम अलग है. माही भाई हमेशा शांत रहते हैं लेकिन विराट कोहली आक्रामक और पॉजिटिव कप्तान हैं. टीम को लीड करने का दोनों का अपना अलग तरीका है. रविन्द्र जडेजा की गिनती टीम इंडिया के बेस्ट फील्डर में होती है. मैदान पर उनकी फुर्ती कई बार देखी गई है. जडेजा के थ्रो एकदम सटिक होते हैं और यही कारण है कि विपक्षी बल्लेबाज उनके सामने रन लेने से पहले सोचते हैं.
रविन्द्र जडेजा रविवार को दुबई पहुंचे.चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने क्रिकेटरों के दुबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली नजर आ रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी उनके साथ हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सीएसके अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.
रविन्द्र जडेजा रविवार को दुबई पहुंचे.चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने क्रिकेटरों के दुबई पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की. इन तस्वीरों में दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और मोईन अली नजर आ रहे हैं. इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा भी उनके साथ हैं.
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सीएसके अपने अभियान की शुरूआत 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी. सीजन के बचे हुए 31 मैच 27 दिनों के बीच खेले जाएंगे जो दुबई, अबु धाबी और शारजाह में आयोजित होंगे. दुबई में 15 अक्टूबर को फाइनल खेला जाएगा.