पाकिस्तान के इस दिग्गज खिलाड़ी ने Virat Kohli के खुलासे के बाद सौरव गांगुली को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर
विराट कोहली और सौरव गांगुली (photo Credits: Facebook)

मुंबई: पिछले कुछ दिनों से टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव देखने को मिल रहा हैं. पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को लेकर बड़ा बयान दिया हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) ने सौरव गांगुली के बयान के बाद बड़ा खुलासा किया हैं. सलमान बट्ट ने कहा है कि अब सौरव गांगुली को विराट कोहली के इस बयान का जवाब देना चाहिए. वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद कोहली ने की मन की बात, कहा- सेलेक्टर्स ने अपना फैसला लिया, रोहित शर्मा से कोई विवाद नहीं

कुछ दिनों पहले सौरव गाांगुली ने बयान दिया था कि वो नहीं चाहते थे कि विराट कोहली टी20 टीम की कप्तानी छोड़ें और उन्होंने खुद इस बारे में विराट कोहली से बात की थी लेकिन वर्कलोड की वजह से उन्होंने ये फैसला लिया. वहीं, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने सौरव गांगुली के इन बयानों को गलत बताया. विराट कोहली के मुताबिक जब टी20 कप्‍तानी के बारे में उन्होंने बीसीसीआई को बताया था तो किसी ने कोई आपत्ति नहीं उठाई थी. विराट ने कहा कि मुझे कभी टी20 कप्‍तानी नहीं छोड़ने के लिए किसी ने नहीं कहा.

इस बारे पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने कहा कि भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए सौरव गांगुली को इसका जवाब देना चाहिए. वो बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और विराट कोहली सबके सामने उनको झूठा साबित कर रहे हैं. दोनों ही दिग्गजों के बयान अलग-अलग हैं और सौरव गांगुली को इसका जवाब देना चाहिए.

बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से शुरू होगा. इस दौरे पर टीम इंडिया को तीन टेस्ट और तीन वनडे मैच खेलने हैं. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट 3 से 7 जनवरी के बीच जोहानिसबर्ग में और तीसरा 11 से 15 फरवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा. पहला वनडे 19 जनवरी को बोलैंड पार्क  जाएगा, दूसरा वनडे 21 जनवरी को पार्ल और तीसरा वनडे 23 जनवरी को केपटाउन में खेली जाएगी.