Ravichandran Ashwin को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में एक कहने पर इस पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने उठाए सवाल

मांजरेकर ने क्रिकइंफो से कहा, " जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है. अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है."

आश्विन ( photo credit : Ians )

मंबई: पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि जब लोग स्टार आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को खेल के सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं, तो उन्हें इससे थोड़ी समस्या है. अश्विन ने भारत के लिए 78 टेस्ट (Test) मैचों में अब तक 409 विकेट लिए हैं, जिसमें से उन्होंने 30 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. ICC WTC Final 2021: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया, जिम में जमकर बहाया पसीना, देखें वीडियो

मांजरेकर ने क्रिकइंफो से कहा, " जब लोग उन्हें (अश्विन) को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताते हैं तो मुझे कुछ समस्या है. अश्विन के साथ यह समस्या है कि उन्होंने एसईएनए (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में एक बार भी पांच विकेट नहीं चटकाया है."

अश्विन ने 409 टेस्ट विकेटों में से 286 विकेट भारत में लिए हैं, जिसमें 24 बार पांच या उससे ज्यादा विकेट शामिल है.

उन्होंने कहा, " जब आप भारतीय पिचों पर उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हैं तो पिछले चार सालों में जडेजा ने लगभग उनके बराबर विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में पटेल ने उनसे ज्यादा विकेट लिए हैं. इसलिए अश्विन को सर्वकालिक महान गेंदबाजों में से एक बताना और ऐसा मानना सही नहीं है."

Share Now

\