टीम इंडिया के कोच बन सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी, अक्टूबर में खत्म हो रहा है रवि शास्त्री का कार्यकाल

राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था. रवि शास्त्री इस साल नवंबर में अगर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जिता पाए तो राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है.

रवि शास्त्री (Photo Credits: Getty)

मुंबई: टीम इंडिया फिलहाल इंग्लैंड (England) में हैं. डब्ल्यूटीसी (WTC) के फाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया (Team India) के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) की जमकर आलोचना हो रही है. रवि शास्त्री के कोच रहते भारत लगातार पांचवीं बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने में असफल रही. रवि शास्त्री का कार्यकाल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के बाद खत्म हो रहा है. अगर इंग्लैंड दौरा और टी 20 वर्ल्ड कप में रवि शास्त्री का प्रदर्शन नहीं सुधरा तो टीम इंडिया को नया कोच मिलना तय है. Ind Vs SL 2021: मुख्य कोच Rahul Dravid ने कहा- श्रीलंका में सभी युवाओं को मौका देने की बात सोचना वास्तविक नहीं होगा

बता दें कि भारत की दो टीमें दो देशों में खेलने के लिए गई हैं. एक टीम विराट कोहली की तो दूसरी टीम शिखर धवन की. ऐसे में कोच भी दो हैं रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़. अब देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम बढ़िया प्रदर्शन करती हैं. इसमें कोच का भी अहम योगदान होगा.

रवि शास्त्री की जगह टीम इंडिया के कोच बनने के ये दिग्गज सबसे आगे

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का कोच बनाया है. राहुल द्रविड़ की कोचिंग में भारत की अंडर-19 टीम ने 2018 में वर्ल्ड कप जीता था. रवि शास्त्री इस साल नवंबर में अगर भारत को टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जिता पाए तो राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का कोच बनाया जा सकता है. रवि शास्त्री का विकल्प तैयार करना बीसीसीआई ने अभी से ही शुरू कर दिया.

टॉम मूडी

टॉम मूडी ने साल 2017 में टीम इंडिया के कोच पद के लिए इंटरव्यू दिया था. टॉम मूडी ने कोच के सेलेक्शन प्रोसेस में रवि शास्त्री को कड़ी टक्कर दी थी, लेकिन विराट कोहली की पसंद का ख्याल रखते हुए शास्त्री को कोच बनाया गया. टॉम मूडी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए बड़े दावेदार हैं. बता दें कि टॉम मूडी मौजूदा समय में आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के डायरेक्टर ऑफ ऑपरेशंस हैं.

वीरेंद्र सहवाग

भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी कोच बनने के लाइन में हैं. सहवाग पहले भी टीम इंडिया का कोच बनने के लिए आवेदन कर चुके हैं. फिलहाल वीरेंद्र सहवाग के पास कोचिंग का अनुभव नहीं है, लेकिन बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली से उनके रिश्ते अच्छे रहे हैं. ऐसे में उन्हें एक मौका मिल सकता है.

Share Now

\