क्या सचिन तेंदुलकर के बाद इन खिलाड़ियों को भी मिलना चाहिए देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न?

क्रिकेट की दुनिया में 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने खेल के वजह से कई सम्मान मिले हैं. जिनमें अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award), पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्मश्री (Padma Shri), और देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी नवाजा गया है.

देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (Photo Credit: Wikipedia)

क्रिकेट की दुनिया में 'क्रिकेट के भगवान' के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को अपने खेल के वजह से कई सम्मान मिले हैं. जिनमें अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award), पद्म विभूषण (Padma Vibhushan), पद्मश्री (Padma Shri), और देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न (Bharat Ratna) से भी नवाजा गया है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम क्रिकेट जगत में कई सारे रिकॉर्ड है, जिसमें टेस्ट और वनडे मैचों में उनके द्वारा बनाए गए रन सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 सेंचुरी लगाने का भी कारनामा है. ऐसे में 'क्रिकेट के भगवान' को देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न ने नवाजा जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं है.

देश में ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जा सकता है. जिसमें भारतीय टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), वी वी एस लक्ष्मण (V. V. S. Laxman), सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), कपिल देव (Kapil Dev), सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar), अनिल कुंबले (Anil Kumble) जैसे खिलाड़ियों का नाम प्रमुख है.

यह भी पढ़ें- भारतीय कप्तान कोहली राजीव गांधी खेल रत्न के लिए नामित, मीराबाई चानू के नाम की भी सिफारिश

बता दें कि भारतीय टीम ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में 2007 T20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप, 2013 आइसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत के लिए विराट कोहली, राहुल द्रविड़, वी वी एस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वहीं भारतीय टीम को पहला वर्ल्ड कप दिलाने वाले कपिल देव का नाम भी इस श्रेणी में आता है.

Share Now

\