Year Ender 2023: भारतीय क्रिकेट(Indian Cricket) के लिए 2023 का साल काफी उत्साही और रोमांचित रहा, कई दिग्गजों ने कीर्तिमान रचे तो कई ने टीम इंडिया के लिए डेब्यू करके भविष्य के शुमारो में अपना नाम दाखिल करवा लिया. टीम इंडिया(Team India) ने इस साल कई मल्टीनेशन टूर्नामेंट खेला जिसमे बेहतरीन प्रदर्शन किया. जिसमे भारत(India) ने एशिया कप(Asia Cup) की ट्राफी जीती और अजेय टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप(ODI World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथो हार झेलनी पड़ी, साथ ही साथ कई द्विपक्षी सीरीज भी अपने नाम किया. इस साल कई युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में कृतिमान रचकर टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर फैंस को काफी रोमांचित किया. जिसमे रिंकू सिंह से लेकर यशस्वी जायसवाल तक कई खिलाड़ी ने डेब्यू कर कोहराम मचा दिया है, इन में से हम आज सात खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे. यह भी पढ़ें: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इन गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट; यहां देखें पूरी लिस्ट
शुभमन गिल: भारत के 24 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के बिना किसी भी उभरते सितारे की सूची पूरी नहीं होती है. उन्होंने वनडे टीम में अपनी जगह पक्की कर ली और इस साल 2,000 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस साल 29 एकदिवसीय मैच खेले और 5 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 1,584 रन बनाए. 17 आईपीएल मैचों में उन्होंने 59.33 की औसत और 157.80 की स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए. जो भारत के बड़े खोज में से एक बने.
यशस्वी जयसवाल: 21 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज की बेखौफ बल्लेबाजी ने क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया है. उन्होंने 14 आईपीएल मैचों में उन्होंने 48.08 की औसत और 163.61 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. इस साल उनके नाम एक आईपीएल शतक भी है. टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में डेब्यू भी किया और टेस्ट देबय मैच में दोहरा शतक लगा कर इतिहास रच दिया.
तिलक वर्मा: लालित्य का प्रतीक यह 21 वर्षीय मध्यक्रम का उस्ताद पहले से ही इस साल 164.11 की स्ट्राइक रेट के साथ 42.88 के आईपीएल औसत का दावा करता है. उनकी परिपक्वता और दबाव झेलने की क्षमता उन्हें भविष्य का सितारा बनाती है. जो लगातर भारतीय टीम का हिस्सा बन रहे है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है.
रिंकू सिंह: 26 वर्षीय रिंकू सिंह की निचले क्रम में एक कॉम्पैक्ट पैकेज में विस्फोटक पॉवर बल्लेबाज की एक बड़ी ताकत रही है. उनकी छक्का मारने की क्षमता उन्हें सफेद गेंद का विशेषज्ञ बनाती है जो देखने लायक है. इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के साथ अपने कार्यकाल में वह मैच विजेता साबित हुए. साथ ही टीम इंडिया के दो फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके है और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का भी हिस्सा है.
तुषार देशपांडे: इस 28 वर्षीय पेसर ने साबित कर दिया कि आक्रामक व्यवहार विकेट लेने वाली मशीन को छुपा सकता है. वह वर्तमान में आईपीएल में शीर्ष पांच में शामिल हैं और नई गेंद और डेथ ओवरों दोनों से गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता उन्हें एक बहुमुखी हथियार बनाती है. लेकिन इनको अभी तक टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिला है.
मुकेश कुमार: 30 वर्षीय बाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. उनकी स्विंग गेंदबाजी और महत्वपूर्ण विकेट लेने की आदत उन्हें अनुभवी स्विंग गेंदबाजों का संभावित उत्तराधिकारी बनाती है, इस साल अपने प्रदर्शन के बदौलत टीम इंडिया के लिए तीनो फॉर्मेट में डेब्यू किया और फैंस का खूब दिल जीते. इन्होने भी टीम इंडिया की पकड़ मजबूत कर ली है.
जितेश शर्मा: 27 साल के इस विकेटकीपर-बल्लेबाज ने अपनी फिनिशिंग स्किल्स और क्लीन हिटिंग से प्रभावित किया है. अंतिम चार ओवरों में उनका स्ट्राइक रेट प्रभावशाली है. वह निश्चित रूप से नजर रखने वाला खिलाड़ी है. इस साल इन्होने टीम इंडिया के लिए मौका मिला जो निचले क्रम में खासा प्रभित किया है.
ऐसे कई और नाम है जिन्होंने इस साल डेब्यू टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया जिसमे से रजत पाटीदार, साईं सुदर्शन, रुतुराज गायकवाड़ जो काफी प्रभावित किया है. जो भारत के चुनिंदा खोज में से एक है जो आगे चल कर टीम इंडिया का कर्णधार बनेंगे.