IND vs NZ 3rd Test 2024: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरा टेस्ट WTC फाइनल के लिए अहम, जानें वानखेड़े में टीम इंडिया की क्या होगी रणनीति?

अब रोहित एंड कंपनी के सामने वानखेड़े में कीवी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में न सिर्फ लाज बचाने की चुनौती होगी, बल्कि डब्ल्यूटीसी को ध्यान में रखकर मुकाबला भी जीतना होगा. घरेलू सरजमीं में टीम इंडिया के फ्लॉप शो ने कई सवाल खड़े किए हैं। इसके घेरे में कोच, कप्तान और अनुभवी बल्लेबाजी विराट कोहली भी हैं.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo: BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर(शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज गंवा दी और कई अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम किए. यह हार केवल यहीं तक सीमित नहीं रही, इसका प्रभाव टीम के मनोबल से लेकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका तक पड़ा है. यह भी पढ़ें: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लाज बचाने इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर

अब रोहित एंड कंपनी के सामने वानखेड़े में कीवी टीम के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में न सिर्फ लाज बचाने की चुनौती होगी, बल्कि डब्ल्यूटीसी को ध्यान में रखकर मुकाबला भी जीतना होगा. घरेलू सरजमीं में टीम इंडिया के फ्लॉप शो ने कई सवाल खड़े किए हैं। इसके घेरे में कोच, कप्तान और अनुभवी बल्लेबाजी विराट कोहली भी हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ न तो गंभीर की कोचिंग काम आई और न ही कप्तान रोहित शर्मा की रणनीति. जबकि, विराट कोहली बल्ले से लगातार संघर्ष कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी में भी वो पुरानी धार नजर नहीं आई. अब सवाल यह है कि जब सीनियर प्लेयर ही घुटने टेक देंगे तो अन्य खिलाड़ियों से क्या उम्मीद की जाए.

पिछले 12 साल में टीम इंडिया को अपने ही घर में पहली बार किसी टीम से टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है और अब उसके सामने एक बड़ा खतरा है. न्यूजीलैंड ने तो इतिहास बना दिया लेकिन अब टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी. अगर, कीवी टीम वानखेड़े टेस्ट भी जीतने में सफल होगी तो यह एक बड़ा रिकॉर्ड होगा क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम का घर पर कभी भी तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं हुआ है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया मुंबई में 30 और 31 अक्टूबर को अभ्यास करेगी। ये सेशन सभी खिलाड़ियों को अटेंड करना होगा. रोहित, कोहली और बुमराह जैसे सीनियर प्लेयर्स को भी दीपावली में आराम नहीं मिलेगा। फिलहाल टीम इंडिया के सामने डब्ल्यूटीसी के समीकरण, खिलाड़ियों की फॉर्म, मजबूत प्लेइंग-11 और बेहतर रणनीति बनाने की जद्दोजहद जारी है.

Share Now

Tags

IND vs NZ IND vs NZ 2024 ind vs nz 3rd test IND vs NZ Test Series IND vs NZ टेस्ट सीरीज IND vs NZ तीसरा टेस्ट India India cricket team INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND india vs new zealand 3rd test India vs New Zealand Test Series New Zealand New Zealand Cricket Team new zealand national cricket team New Zealand national cricket team vs India national cricket team new zealand national cricket team vs india national cricket team match scorecard new zealand national cricket team vs india national cricket team timeline NEW ZEALAND VS INDIA New Zealand vs India Test 2024 New Zealand vs India Test series NZ vs IND NZ बनाम IND R Ashwin Rachin Ravindra Rohit Sharma Where To Watch India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team Yashasvi Jaiswal न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड बनाम भारत न्यूजीलैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज भारत बनाम न्यूजीलैंड दूसरा टी20ई 2022 लाइव स्ट्रीमिंग भारतीय क्रिकेट टीम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम

\