India Likely Playing XI for 3rd Test vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में लाज बचाने इन दिग्गजों के साथ उतरेगी टीम इंडिया, संभावित भारतीय प्लेइंग इलेवन पर डालें एक नजर
India (Photo Credit: BCCI)

India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर(शुक्रवार) से मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में सुबह साढ़े नौ बजे खेला जाएगा. दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 113 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त भी बना ली हैं. इसके साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया अपनी लाज बचाना चाहेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान में उतरेगी. मेहबान टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली. हालांकि भारत तीसरे मैच के लिए अपनी टीम कुछ बदलाव कर सकती है. इसके बारे में डिटेल्स में पढ़ने के लिए नीचें स्क्रॉल करें. यह भी पढ़ें: कब और कहां खेला जाएगा टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टेस्ट? यहां जानें सीरीज के बचे हुए मैचों का शेड्यूल

टॉप आर्डर: भारत का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट में स्टार बल्ल्लेबाज यशस्वी जयसवाल ओपनिंग स्लॉट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ उतरेंगे. जो पिछले दो मुकाबले में दोनों एक साथ टीम को शुरुआत दी है. दोनों खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे है. शुभमन गिल तीसरे नंबर पर आएंगे, जो एक ऐसा स्थान है, जहाँ बल्लेबाज़ अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के कारण बेहतर प्रदर्शन कर सकते है.

मिडिल आर्डर: भारत के पास एक मजबूत मध्य क्रम है, जिसमें कई स्थान हैं, जहाँ विराट कोहली और सरफराज खान जैसे खिलाड़ी प्रमुख दावेदार हैं. इस स्थान को अपने नाम करने के लिए उत्सुक होंगे, जबकि केएल राहुल को पिछले मुकाबले में अपनी बल्लेबाजी दिखाने का मौका नहीं मिला है. जो वापसी कर सकते हैं.

ऑल-राउंडर: बेहतरीन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और आर अश्विन अपनी जगह बनाए रखेंगे. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेगी. इनके अलावा, भारतीय टीम में  वाशिंगटन सुंदर पर भी नजर रहेगी, जो बल्ले और गेंद दोनों से अपना जलवा दिखाएंगे. लेकिन वानखेड़े की पिच को ध्यान में रखते हुए इनको आराम भी दिया जा सकता है.

गेंदबाज: भारतीय गेंदबाजी की अगुआई जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है. क्योकि आकाश पिछले मुकाबले में कोई भी विकेट निकलने में असफल रहे थे. मुंबई की उछाल भारी पिच पर सिराज को प्राथमिकता दिया जा सकता है.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय राष्टीय क्रिकेट टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल/केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर/ आकाश दीप/ मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमराह