The Oval Ground Stats: पिछले 13 सालों में ऐसा हैं द ओवल ग्राउंड का रिकॉर्ड, डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले देखें टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के दिलचस्प आंकड़े
7 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने टीम इंडिया मैदान पर उतरने वाली है. भारतीय टीम इंग्लैंड पहुंच चुकी हैं और नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहीं हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर पसीना बहा रहे हैं.
मुंबई: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (World Test Championship Final 2023) का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच सात जून से खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. टीम इंडिया ने लंदन (London) के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड (The Oval Cricket Ground) पर अपना पिछला टेस्ट 157 रन से जीता था. जबकि ऑस्ट्रेलिया यहां अपना आखिरी टेस्ट 135 रनों से हारा था.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मैच 7 से लेकर 11 जून 2023 तक खेला जाएगा. इस मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से शुरू खेला जाएगा. टीम इंडिया ने लगातार दूसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है और ऑस्ट्रेलिया पहली बार डब्लूटीसी फाइनल खेलेगी. Virat Kohli Stats: डब्लूटीसी फाइनल में विराट कोहली बरपा सकते हैं कहर, फाइनल मुकाबले से पहले जानें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा हैं 'रन मशीन' का रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड
टीम इंडिया ने साल 2010 से द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर कुल चार मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा हैं, जबकि महज एक मुकाबले में जीत मिली हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम को बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर साल 2010 से कुल तीन मुकाबले खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया को एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा हैं. वहीं, एक टेस्ट ड्रा रहा हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए दोनों टीमों का का स्क्वॉड
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), सकॉट बोलैंड, अलेक्स कैरी (विकेट कीपर), कैमेरॉन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्राविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), उस्मान ख्वाजा, मेरेनस लाबुषाणया, नैथन ल्योन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, डेविड वार्नर.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेट कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन (विकेट कीपर).