‘Longest Ever IPL Final’ आईपीएल के इतिहास में खेला जा रहा सबसे लम्बा मैच, तीसरे दिन ख़त्म होगा चेन्नई-गुजरात का फाइनल मुकाबला
MS Dhoni Thread Art ( Photo Credit: YouTube)

Longest IPL T20 Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 इस समय चल रहा है और पहले से ही फाइनल मुकाबले रिशेड्यूल होने के बाद आज आयोजित किया जा रहा है. आईपीएल 2023 का फाइनल मैच 29 मई (सोमवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो रहा है. जिसमे बारिश ने बहुत कुछ बदल दिया है. आईपीएल 2023 के फाइनल में अविश्वसनीय दृश्य देखने को मिला है, यह मैच रिकॉर्डों को तोड़ते हुए अज्ञात सीमाओं में पहुंच गया है, 4 घंटे की मैच अब तीसरे दिन तक चला गया है. 28 मई ( रविवार) को खेला जाने वाला मैच रिसर्व डे सोमवार को शुरू हुआ लेकिन बारिश के वजह से यह मैच अब 30 मई( मंगलवार) को चला गया है. यह ऐसी टी20 मैराथन है जो अन्य सभी से अलग है, खिलाड़ियों की सहनशक्ति और कौशल की परीक्षा कर रही है. कौन इस मैच में विजयी होगा? यह कहना अभी आसान नहीं है. यह भी पढ़ें: आईपीएल फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बारिश के कारण गिले पिच को सुखाने के लिए ग्राउंड स्टाफ ने स्पंज का किया उपयोग, देखें फैंस ने क्या दी प्रतिक्रिया?

ट्वीट देखें:

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए.गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 215 रन बनाने हैं.

अहमदाबाद में बारिश रूक गई है. अंपयार्स 12.10 बजे मैच दोबारा शुरू हुआ है. पांच ओवर्स की कटौती भी की गई है. हालांकि टारगेट क्लियर नहीं किया गया है. कुछ देर में यह जानकारी सामने आ जाएगी कि चेन्नई सुपर किंग्स को 15 ओवर्स में 171 रन बनाने हैं. चेन्नई की पारी में तीन गेंद का खेल हुआ है.