United Arab Emirates National Cricket Team vs Namibia National Cricket Team 4th T20 2024 Match Scorecard: संयुक्त अरब अमीरात राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नामिबिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच टी20 ट्राई-सीरीज 2024 (T20I Tri-Series 2024) का चौथा मुकाबला आज यानी 02 अक्टूबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच विंडहोक (Windhoek) के वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड (Wanderers Cricket Ground) में खेला गया. इस मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने नामिबिया को छह विकेट से हरा दिया हैं. ट्राई-सीरीज में संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक तीन मुकाबले में खेले हैं. जिसमें दो मैच में जीत दर्ज की और एक में हार अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी ओर, इस ट्राई-सीरीज में नामिबिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं. नामिबिया ने अपने तीनों मुकाबले गवाएं है.
टी20 ट्राई-सीरीज के चौथे मुकाबले में नामिबिया के कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामिबिया के टीम का निराशाजनक रहा और महज 2 रन के स्कोर पर टीम के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नामिबिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 110 रन बनाए. नामिबिया की तरफ से ज़ेन ग्रीन ने सबसे ज्यादा नाबाद 52 रनों की पारी खेली. अपनी इस तूफानी पारी के दौरान ज़ेन ग्रीन ने 35 गेंदों पर सात चौके और एक छक्के भी जड़ें. ज़ेन ग्रीन के अलावा जेजे स्मिट ने 28 रन बनाए.
यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड:
T20I Tri-series Namibia:
UAE beat Namibia by 6 wkts!🇦🇪👏
Asif Khan top scores with 48 while Rahul Chopra contributes 36* as UAE chase down the 111-run target in 14.1 overs for the loss of four wkts.
Jawadullah stars with the ball - 2/24
Match scorecard: https://t.co/NOpemWgcgU pic.twitter.com/dTPi7wDir6
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) October 2, 2024
संयुक्त अरब अमीरात के दिग्गज गेंदबाज मुहम्मद जवादुल्लाह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से मुहम्मद जवादुल्लाह ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. मुहम्मद जवादुल्लाह के अलावा जुनैद सिद्दीकी और जुनैद सिद्दीकी ने एक-एक विकेट झटके. संयुक्त अरब अमीरात की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर 111 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी संयुक्त अरब अमीरात के टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रहीं और महज 24 रन पर टीम के तीन विकेट गिर गए. इसके बाद ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. संयुक्त अरब अमीरात की टीम ने 14.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. संयुक्त अरब अमीरात की तरफ से आसिफ खान ने सबसे ज्यादा 48 रनों की धुआंधार पारी खेली.
अपनी इस पारी में आसिफ खान ने 30 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़ें. आसिफ खान के अलावा राहुल चोपड़ा ने नाबाद 36 रन बटोरे. नामिबिया की ओर से बर्नार्ड शोल्ट्ज़ ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. बर्नार्ड शोल्ट्ज़ के अलावा जैक ब्रासेल और जान बाल्ट को एक-एक विकेट मिले.