New Zealand के पूर्व दिग्‍गज खिलाड़ी क्रिस केर्न्स की हालत गंभीर, लाइफ सपोर्ट पर रखा गया

कैनबरा में उनकी कई सर्जरी हुई है लेकिन क्रिस केर्न्स की सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में इंफेक्शन फैला हुआ है और क्रिस केर्न्स अब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ियों में एक पूर्व खिलाड़ी लांस क्रिस केर्न्स के पुत्र हैं, जो अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे.

क्रिस केयर्न्‍स (Photo Credits: Twitter)

सिडनी: न्यूजीलैंड (New Zealand) के पूर्व क्रिकेटर क्रिस केर्न्स (Chris Cairns) की हालत नाजुक है और वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) के अस्पताल में जीवन रक्षा प्रणाली पर हैं. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 51 वर्षीय केयर्न्‍स पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया की राजधानी कैनबरा (Canberra) में तबीयत बिगड़ने के बाद गिर पड़े थे. क्रिस केर्न्स को कैनबरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें सिडनी (Sydney) में जल्द ही विशेषज्ञ अस्ताल में हस्तानांतरित किया जाएगा. New Zealand के इस गेंदबाज ने दिया बड़ा बयान, कहा- न्यूजीलैंड ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने का हकदार है

कैनबरा में उनकी कई सर्जरी हुई है लेकिन क्रिस केर्न्स की सेहत में कुछ खास सुधार नहीं हो रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक शरीर में इंफेक्शन फैला हुआ है और क्रिस केर्न्स अब जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. क्रिस केर्न्स न्यूजीलैंड क्रिकेट के एक महान खिलाड़ियों में एक पूर्व खिलाड़ी लांस केर्न्स के पुत्र हैं, जो अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर थे.

क्रिस केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिए 1989 से 2006 तक कुल 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी20 मैच खेले हैं. 16 फरवरी 2006 को उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 खेला था. वह फिलहाल स्काई स्पोर्ट में कमेंटेटर हैं.

Share Now

\