PAK vs NZ, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: रचिन रवींद्र के शतक के बदौलत न्यूज़ीलैंड ने जोड़े 401 रन, शतक से चूके कप्तान केन विलियम्सन, पाकिस्तान को मिला पहाड़ जैसा टारगेट

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने काफी निराश किया। शाहीन शाह आफरीदी ने 90 रन लुटाये लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. मोहम्मद वसीम ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रउफ को एक-एक विकेट मिला.

डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र (Photo Credits: Twitter)

PAK vs NZ, ICC World Cup 2023 Live Inning Updates: सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र (108 ) के शानदार शतक और कप्तान केन विलियम्सन की 95 रन की बेहतरीन पारी की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में शनिवार को छह विकेट पर 401 रन का विशाल स्कोर बना लिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसका यह फैसला सही नहीं रहा और न्यूज़ीलैंड ने 400 से ऊपर का विशाल स्कोर बना लिया. रचिन रवींद्र ने डेवोन कॉन्वे के साथ ओपनिंग साझेदारी में 68 और विलियम्सन के साथ दूसरे विकेट के लिए 180 रन जोड़े. यह भी पढ़ें: रचिन रविंद्र के शतक के बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों की पहाड़ जैसा लक्ष्य, केन विलियमसन ने खेला 95 रन की कप्तानी पारी

यह पहली बार है जब न्यूज़ीलैंड ने विश्व कप मेें 400 के स्कोर को पार किया है. इस पारी में उन्होंने कुल 46 चौके लगाए जो कि अब विश्व रिकॉर्ड है। यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किसी भी टीम का वनडे इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर भी है. क्या पारी खेली रचिन रवींद्र और केन विलियमसन ने, बाक़ी बल्लेबाज़ों ने भी उपयोगी योगदान दिए और 400 के स्कोर को पार किया. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने निराश किया, बीच में उन्होंने वापसी की कोशिश तो की थी, लेकिन वह महज कोशिश भर थी.

रवींद्र ने 94 गेंदों पर 108 रन में 15 चौके और एक छक्का लगाया जबकि विलियम्सन ने 79 गेंदों पर 95 रन में 10 चौके और दो छक्के लगाए. कॉन्वे ने छह चौकों की मदद से 35 रन, मार्क चैपमैन ने सात चौकों के सहारे 39 रन, ग्लेन फिलिप्स ने मात्र 25 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 41 रन और मिचेल सैंटनर ने 17 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 26 रन बनाये.

पाकिस्तान के गेंदबाजों ने काफी निराश किया। शाहीन शाह आफरीदी ने 90 रन लुटाये लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए. मोहम्मद वसीम ने 60 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि हसन अली, इफ्तिखार अहमद और हारिस रउफ को एक-एक विकेट मिला.

Share Now

\