Test Rankings: ऑलराउंडर्स टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल है हुए टीम इंडिया के ये तिकड़ी, जानें कैसा रहा है अब तक का प्रदर्शन
Test All Rounders Rankings: ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर रविंद्र जडेजा पहले और आर अश्विन दूसरे पायदान पर काबिज़ हैं. इस लिस्ट में सातवें पायदान पर अक्षर पटेल मौजूद है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 (Border Gavaskar Trophy 2023) का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर (Nagpur) में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जा रहा है. इस बीच टेस्ट क्रिकेट की ऑलराउंडर्स रैंकिंग के टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल हो गए हैं.
इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और अक्षर पटेल शामिल हो गए हैं. रविंद्र जडेजा और आर अश्विन तो काफी समय से टीम इंडिया के लिए गेंद और बल्ले से भूमिका निभाते रहे हैं लेकिन अब इस लिस्ट में अक्षर पटेल ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है. अक्षर पटेल भी अब रविंद्र जडेजा और आर अश्विन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे है. Virat Kohli: अचानक छोटे-भटूरे देख विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल (Watch Video)
भारत में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जहां आर अश्विन और रविंद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को पहले ही दिन समेत दिया तो दूसरे दिन जब टीम इंडिया 139 रन पर 7 विकेट गंवा चुकी थी तो आर अश्विन और अक्षर पटेल ने शानदार शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को उबारा. अक्षर पटेल ने 74 रन तो आर अश्विन ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
फिलहाल यह तीनों आलराउंडर भारतीय टेस्ट टीम के सबसे अहम खिलाड़ी बन गए हैं. तीनों के प्रदर्शन में भी नियमितता रही है. इन तीनों की वजह से टीम इंडिया को 9वें क्रम तक बल्लेबाजी में गहराई मिल जाती है. वर्तमान टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग्स में रवींद्र जडेजा पहले पायदान पर, आर अश्विन दूसरे स्थान पर और अक्षर पटेल सातवें नंबर पर काबिज़ है.
आर अश्विन के नाम 460 से ज्यादा विकेट और 3000 से अधिक रन
पिछले एक दशक से आर अश्विन भारत की टेस्ट टीम के अहम खिलाड़ी रहे हैं. 90 टेस्ट मैच खेल चुके आर अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत का दूसरा सबसे सफल गेंदबाज (460+ विकेट) है. इसी के साथ इस खिलाड़ी के नाम तीन हजार से ज्यादा टेस्ट रन भी दर्ज हैं. टेस्ट क्रिकेट में आर अश्विन 5 शतक और 13 अर्शशतक जड़ चुके हैं.
रविंद्र जडेजा के नाम 250 से अधिक विकेट, 2600 से ज्यादा रन
रवींद्र जडेजा पिछले 6-7 सालों से भारतीय टीम की टेस्ट स्क्वाड के नियमित खिलाड़ी बन गए हैं. रविंद्र जडेजा को अब तक 62 टेस्ट मैच खेलना नसीब हुआ है. यह दिग्गज अब तक टेस्ट में 2600 से ज्यादा रन जड़ चुका है, जिसमें तीन शतक और 18 अर्शतक शामिल हैं. गेंदबाजी में जडेजा अब तक 250 से अधिक विकेट चटका चुके हैं.
अक्षर पटेल 9 टेस्ट मैचों में ही मचा चुके हैं तहलका
टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में टेस्ट के बेस्ट ऑलराउंडर्स में एंट्री की है. अक्षर पटेल ने अब तक 9 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं और 407 रन जड़ डाले हैं. वह 3 अर्धशतक जमा चुके हैं.