Test Cricket: इन धुरंधरों ने घरेलू सरजमीं पर खेले हैं 90 से भी अधिक टेस्ट मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट

किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना एक बड़ी उपलब्धि होती है, जो हर खिलाड़ी को नसीब नहीं होती. घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. कुछ खिलाड़ी अपने करियर में 50 टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं.

जेम्स एंडरसन (Photo Credits: Twitter/ICC)

मुंबई: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) मैदान में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त हो चूका है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 43 रन बनाए हैं. टीम के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 56 गेंद में दो चौके की मदद से 20 और केएल राहुल (KL Rahul) 41 गेंद में चार चौके की मदद से 22 रन बनाकर नाबाद हैं. ENG vs IND 4th Test Day 2: ओवल टेस्ट के दूसरे दिन, रोहित शर्मा, ओली पोप और क्रिस वोक्स समेत कई खिलाड़ियों ने बनाए प्रमुख रिकॉर्ड, यहां पढ़ें सब एक नजर में

किसी भी खिलाड़ी के लिए टेस्ट क्रिकेट  खेलना एक बड़ी उपलब्धि होती है, जो हर खिलाड़ी को नसीब नहीं होती. घरेलू सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. कुछ खिलाड़ी अपने करियर में 50 टेस्ट खेलकर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वहीं, कुछ धुरंधर ऐसे भी हैं, जिन्होंने घरेलू सरजमीं पर 90 से ज्यादा टेस्ट खेले हैं. कई दिग्गजों ने घरेलू सरजमीं पर 85 से अधिक टेस्ट खेले हैं, जिनमें एलन बॉर्डर (86), जैक कैलिस (88), स्टीव वॉ (89) और सर एलेस्टेयर कुक (89) हैं .

इन खिलाड़ियों ने घरेलू सरजमीं पर खेले हैं 90 से अधिक टेस्ट-

सचिन तेंदुलकर

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच पूर्व भारतीय बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का भी नाम दर्ज हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 94 घरेलू टेस्ट मैच खेले हैं. तेंदुलकर ने इस दौरान इनके बल्ले से 52.67 की औसत से 7216 रन बनाए हैं. मास्टर ब्लास्टर ने इस दौरान 22 शतक तथा 32 अर्धशतक भी घरेलू सरजमीं पर बनाए हैं. सचिन ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट खेले हैं.

जेम्स एंडरसन

इस मामले में जेम्स एंडरसन ने सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड तोड़ा हैं. जेम्स एंडरसन ने यह उपलब्धि भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे ओवल टेस्ट में अपने नाम कर ली. घरेलू टेस्ट में जेम्स एंडरसन दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. एंडरसन के नाम ओवल टेस्ट से पहले 94 मैचों में 400 विकेट दर्ज थे.

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने घरेलू सरजमीं पर 90 से अधिक टेस्ट मैच खेले हैं. पोंटिंग घरेलू सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. रिकी पोंटिंग ने घरेलू सरजमीं पर 92 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 154 पारियों में बल्लेबाजी की और 7 हजार (7578) से भी अधिक रन बनाए हैं. पोंटिंग ने 23 शतक और 38 अर्धशतक भी ठोके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Pitch Report And Weather Update: किंग्सटाउन में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज मचाएंगे तांडव या बांग्लादेश के गेंदबाज दिखाएंगे अपना जलवा, मैच से पहले यहां जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Preview: तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को कराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी बांग्लादेश, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, पिच रिपोर्ट मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

West Indies vs Bangladesh, 3rd T20I Match Key Players To Watch Out: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें

India Women Beat West Indies Women, 3rd T20I Match Scorecard: तीसरे टी20 में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 60 रनों से रौंदा, बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 2-1 से सीरीज किया अपने नाम; यहां देखें IND W बनाम WI W मैच का स्कोरकार्ड

\