टेस्ट क्रिकेट में ये 3 भारतीय बल्लेबाज हुए हैं सर्वाधिक बार रन आउट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच में अबतक चार खिलाड़ी रन आउट हो चुके हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में मेजबान टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है.

राहुल द्रविड़ (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली, 11 जनवरी: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच में अबतक चार खिलाड़ी रन आउट हो चुके हैं. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में मेजबान टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ, भारत के मध्यक्रम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है. देश के लिए सिडनी टेस्ट की पहली पारी में तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. बात करें टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए अबतक सर्वाधिक बार रन आउट होने वाले तीन खिलाड़ियों के बारे में तो उनके नाम इस प्रकार हैं-

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid):

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक बार रन आउट होने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है. द्रविड़ देश के लिए 164 टेस्ट मैच खेलते हुए 286 पारियों में 13 बार रन आउट हुए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में बाज नहीं आ रहे हैं उत्पाती दर्शक, भारतीय खिलाड़ी मैदान छोड़कर बाहर जाते आए नजर

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिकेट जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में जानें वाले पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का आता है. तेंदुलकर देश के लिए 200 टेस्ट मैच खेलते हुए 329 पारियों में नौ बार रन हुए हैं.

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara):

इस लिस्ट में तीसरा नाम भारत के मौजूदा टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का आता है. पुजारा देश के लिए अबतक 80 टेस्ट मैच की 133 पारियों में आठ बार रन आउट हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: ऑस्ट्रेलिया में ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, चेतेश्वर पुजारा के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने देश के लिए खबर लिखे जानें तक 80 टेस्ट मैच की 134 पारियों में 47.70 की एवरेज से 5963 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 18 शतक और 26 अर्धशतक दर्ज है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 206 रन है.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 3rd ODI Match Scorecard: इंदौर में न्यूजीलैंड ने रचा नया इतिहास, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया को 41 रनों से रौंदा; यहां IND बनाम NZ मैच का स्कोरकार्ड

Afghanistan vs West Indies T20I Stats: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

Afghanistan vs West Indies, 1st T20I Match Preview: कल अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\