Team India के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 2023 वर्ल्ड कप को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. धवन ने 84 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाते हुए 79 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 51 रन की पारी खेली.

शिखर धवन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: बुधवार को खेले गए पहले वनडे में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने टीम इंडिया (Team India) को 31 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. पहले वनडे में टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने निराश किया हैं. इस पर टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा बयान दिया हैं. मध्यक्रम के फ्लॉप होने पर शिखर धवन ज्यादा चिंतित नहीं हैं. शिखर धवन ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य 2023 वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए टीम बनाना है और इस दौरान कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं जाती हैं तो इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. IND vs SA 2nd ODI: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे कल, इन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें

धवन ने कहा कि एक टीम के रूप में हमारी विचार प्रक्रिया यह है कि हम 2023 वर्ल्ड कप के लिए एक टीम का निर्माण कर रहे हैं. इस दौरान कुछ टीम में कुछ उतार-चढ़ाव आने वाले हैं, जो ठीक भी है. एक टीम के रूप में, हम विश्लेषण करते हैं कि हम और कैसे बेहतर हो सकते हैं. मुझे लगता है कि हम सभी के पास अब अच्छी स्पष्टता है कि हमें यह ग्रुप मिल गया है. हमें इसे और अच्छा करना होगा.

धवन ने आगे कहा कि जब रोहित शर्मा टीम में वापसी करेंगे तो हमारे पास और अनुभव होगा और मध्यक्रम मजबूत होगा. जिन युवाओं को यहां मौके मिल रहे हैं वे इस अनुभव से लाभ उठाएंगे और इससे और बेहतर होंगे. हम बड़े लक्ष्य की तरफ देख रहे हैं. जब आप कुल 300 रनों का पीछा कर रहे होते हैं, तो मध्यक्रम के लिए तुरंत बड़े शॉट लगाना आसान काम नहीं है. हमने एक साथ कई विकेट गंवाए और इसने हमें एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में प्रभावित किया.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. धवन ने 84 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके लगाते हुए 79 रन की पारी खेली. वहीं विराट कोहली ने भी 51 रन की पारी खेली. 138 के स्कोर पर टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरने के बाद 214 के स्कोर तक टीम इंडिया ने कुल 8 विकेट खो दिए थे.

Share Now

\