Team India के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान, कहीं यह बात

बता दें कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वनडे और टी20 टीम की कमान है. फ़िलहाल नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है.

रवि शास्त्री और सौरव गांगुली (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया (Team India)  के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया है. रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के बाद अपना पद छोड़ दिया था. रवि शास्त्री के कार्यकाल में टीम इंडिया ने विदेशी सरजमीं पर अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने ऑस्ट्रेलिया जाकर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज पर कब्ज़ा किया था. रवि शास्त्री और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की जोड़ी ने धमाल भी मचाया था. Team India के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान, यहां पढ़ें पूरी खबर

अपने कप्तानी में विराट कोहली भी आईसीसी टूर्नामेंट नहीं जीत सके. कोहली अब किसी भी फॉरमेट में टीम इंडिया के कप्तान नहीं हैं. कोहली ने पिछले दिनों दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में 1-2 से मिली हार के बाद कप्तानी छोड़ दी थी.

पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया और खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि पिछले कई साल में कौन सी टीम इतने समय तक शानदार प्रदर्शन कर सकी है. वर्ल्ड कप बड़े-बड़े खिलाड़ी नहीं जीत सके. साैरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, अनिल कुंबले और रोहित शर्मा भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सके. इसका मतलब ये नहीं है कि वे खराब खिलाड़ी हैं. सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड कप को भी जीतने से पहले 6 वर्ल्ड कप खेलने पड़े थे.

हाल ही में खेले गए टेस्ट और वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को हराया. हालांकि विराट कोहली के कार्यकाल में टीम 5 साल तक टेस्ट की नंबर 1 टीम रही. पिछले दिनों कप्तानी को लेकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच मतभेद की खबरें भी सामने आई थी. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा था कि विराट कोहली को इस बात का डर था कि बीसीसीआई उनसे टेस्ट टीम की कप्तानी भी छीन सकता है.

बता दें कि रवि शास्त्री के बाद टीम इंडिया के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का नया कोच नियुक्त किया गया है. सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास वनडे और टी20 टीम की कमान है. फ़िलहाल नए टेस्ट कप्तान का ऐलान नहीं हुआ है. इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी होने वाला है. ऐसे में सबकी निगाहें राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा को जोड़ी पर टिकी हुई है. टीम इंडिया 2013 के बाद से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.

Share Now

\