IND vs SA 1st Test 2023 Live Score Updates: 26 दिसंबर(मंगलवार) से भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट 2023 सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा. IND vs SA पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होने वाला था. लेकिन अब गीली पिच के कारण टॉस में देरी होगी. दोपहर 1:30 बजे पिच का इंस्पेक्शन किया गया, जिसके बाद अंपायर ने फैसला किया है कि 01:45 को टॉस आयोजित किया गया, साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. साउथ अफ्रीका के लिए दो खिलाड़ी डेब्यू कर रहे है. वही टीम इंडिया के लिए भी प्रसिद्ध कृष्णा ने डेब्यू किया है. जिसमे उसके बाद 02:00 से खेल शुरू हुआ. यह भी पढ़ें: लंच ब्रेक तक टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर बनाए 91 रन, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच अच्छी साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतारी टीम इंडिया के तीन विकेट जल्दी गिराने के बाद लंच ब्रेक तक विराट कोहली(33) और श्रेयस अय्यर(31) ने पारी को संभाला था. लेकिन तुरंत बाद कगिसो रबाडा ने अपना तांडव शुरू किया और भारत के चार बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया जिसमे श्रेयस अय्यर(31), विराट कोहली(39), आर आश्विन(08) और शार्दुल ठाकुर(24) रन बनाकर आउट हुए है.
ट्वीट देखें:
𝑲𝑨𝑮𝑰𝑺𝑶 𝑹𝑨𝑩𝑨𝑫𝑨 picks three wickets in the second session of Day 1 against India and continuing his top form with the ball. pic.twitter.com/8gZE1HtYoy
— CricTracker (@Cricketracker) December 26, 2023
वही, लंच ब्रेक से पहले 26 ओवर में 91 रन तक पहुंचाया था. जिसमे कोहली और अय्यर के बीच 67 रन का पार्टनरशिप सबसे बड़ी रही है. पहले सेशन में रोहित शर्मा (5), यशस्वी जयसवाल(17) शुभमन गिल (2) रन बनाकर आउट हुए है. लेकिन अछि खबर यह है कि केएल राहुल 39 रन बनाकर क्रीज पर डेट हुए है और उनका साथ जसप्रीत बुमराह साथ निभा रहे है. खबर लिखे जानें तक भारत का स्कोर 176/7 (50) था.