IND W vs AUS W 3rd ODI 2023-24 Preview: भारतीय महिला क्रिकेट टीम सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम से भिड़ने वाली है. IND-W और AUS-W के बीच आखिरी वनडे मैच काफी करीबी रहा क्योंकि भारतीय महिलाएं सिर्फ तीन रन से हार गईं. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं 50 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर कुल 258 रन बनाने में सफल रहीं. ऑस्ट्रेलिया की ओर से फोएबे लीचफील्ड और एलिसे पेरी ने एक-एक अर्धशतक लगाया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दीप्ति शर्मा ने पांच विकेट ली थी. यह भी पढ़ें: घरेलू मैदान पर हार का सिलसिला तोड़ने उतरेगा भारत, हरमनप्रीत के प्रदर्शन पर होगी निगाह
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट की शुरुआत अच्छी नहीं रही और सलामी जोड़ी ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सकी. लेकिन ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स की जोड़ी ने भारतीय महिलाओं की उम्मीदों को जिंदा रखा. ऋचा घोष ने बहुत ही प्रभावशाली 96 रन बनाए और जेमिमा रोड्रिग्स अपने अर्धशतक से चूक गईं क्योंकि वह महत्वपूर्ण 44 रनों बनाकर आउट हो गई.
हालांकि भारत की महिला मध्यक्रम बल्लेबाजों ने संभलने की कोशिश की लेकिन अंत में वह महज तीन रनों के अंतर से हार गई. सीरीज के आगामी तीसरे मैच के लिए निगाहें और उम्मीदें कप्तान हरमनप्रीत कौर पर हैं कि वह अपनी फॉर्म हासिल करेंगी और भारतीय महिला क्रिकेट टीम के गौरव के लिए लड़ेंगी. तीन मैचों की वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलियाई महिलाएं पहले ही जीत चुकी हैं और वे 2-0 से आगे हैं.
वनडे में भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला हेड टू हेड(Head To Head): जब वनडे की बात आती है तो भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने एक दूसरे के खिलाफ 52 बार खेला है. भारत की महिलाओं ने केवल 10 मैच जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया की महिलाएं 42 मैचों में जीत हासिल कर हावी रही हैं.
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे में ये होंगे प्रमुख खिलाड़ी(Key Players): ऋचा घोष, दीप्ति शर्मा, फोएबे लिचफील्ड, एलिसे पेरी, एनाबेल सदरलैंड ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदन जानते है और कभी मैच के परिणाम को पलट सकते है. जीनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): ऋचा घोष और एनाबेल सदरलैंड के बीच की टक्कर रोमांचक होने वाली है. वही एलिसे पेरी और दीप्ति शर्मा के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है.
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे कब और कहां आयोजित किया जाएगा?
02 जनवरी(मंगलवार) को भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया महिला भारत दौरे का IND W बनाम AUS W मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जिसका टॉस 01:00 बजे से होगा.
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन और टेलीकास्ट कहां और कैसे देखें?
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला वनडे सीरीज का प्रसारण अधिकार वायकॉम 18 के पास है, जो भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे मैच स्पोर्ट्स 18 और कलर्स सिनेप्लेक्स पर देख सकते हैं. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग अपने अधिकारिक OTT प्लेटफार्म JioCinema ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. साथ ही इस मैच का लाइफ स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप पर भी उपलब्ध होगा. जिसके लिए आपको मैच का पास लेना होगा.
भारत महिला बनाम ऑस्ट्रेलिया महिला तीसरा वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI:
भारत महिला: स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह, स्नेह राणा
ऑस्ट्रेलिया महिला: फोएबे लिचफील्ड, एलिसा हीली (सी) (विकेटकीपर), एलिसे पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, किम ग्राथ, डार्सी ब्राउन