Ind vs Aus, WTC Final 2023: टीम इंडिया को करना होगा कोई कमाल, तभी बन पाएंगे WTC चैम्पियन, जीत के लिए तोड़ने होंगे कई रिकार्ड्स

इससे पहले भारतीय गेंदबाजो को ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजो को जल्दी आउट कर के टारगेट को छोटा रखना होता ताकि भारतीय बल्लेबाजो पर बड़ा दबाव न आये, सिराज और मोहम्मद शमी, उमेश यादव को जल्दी विकेट निकाने होंगे ताकि ऑस्ट्रलियाई पारी पर नकेल कसा जा सके. जडेजा और शार्दुल को भी गेंद के साथ टीम को चौथे दिन की अच्छी शुरुआत दिलानी होंगी.

टीम इंडिया ( Photo Credit: Twitter)

Ind vs Aus, WTC Final 2023: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC 2023) के फाइनल मुकाबले में चौथे दिन (10 जून) का खेल कुछ ही घंटो में शुरू होगा. आज चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 4 विकेट पर 123 रन से आगे खेलना शुरू करेगी. मार्नस लाबुशेन (41) और कैमरन ग्रीन (7) पारी को आगे बढ़ाने उतरेंगे. तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम के खिलाफ कुल 296 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में आज भारतीय गेंदबाजो के साथ बल्लेबाजो पर भी होगी बड़ी ज़िम्मेदारी, यहां जानें कब- कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

इस संदर्भ में देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में शुरू से ही अपनी पकड़ बनाई हुई है. यदि भारतीय टीम को इस मुकाबले में जीत हासिल करना चाहती है, तो उसे कई रिकॉर्ड तोड़ना होगा.

दर्शकों को बता दें कि यह WTC फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर आयोजित हो रहा है. यहां का रिकॉर्ड है कि टेस्ट मैच में सबसे बड़ा लक्ष्य 263 रन का ही हासिल हुआ है. यह लक्ष्य भी 121 साल पहले, अर्थात् 1902 में हासिल हुआ था. तब इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 1 विकेट से हराया था.

तब से अब तक ओवल के इस मैदान पर यह रिकॉर्ड निरंतर बरकरार है. यदि इस बार भारतीय टीम को चैम्पियनशिप का खिताब जीतना है, तो वह इस रिकॉर्ड को तोड़ना ही होगा. इस अवधि में पिच में काफी परिवर्तन हुए हैं. इस पारी में यदि विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे जैसे बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें, तो यह रिकॉर्ड भी टूट सकता है.

इससे पहले भारतीय गेंदबाजो को ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाजो को जल्दी आउट कर के टारगेट को छोटा रखना होता ताकि भारतीय बल्लेबाजो पर बड़ा दबाव न आये, सिराज और मोहम्मद शमी, उमेश यादव को जल्दी विकेट निकाने होंगे ताकि ऑस्ट्रलियाई पारी पर नकेल कसा जा सके. जडेजा और शार्दुल को भी गेंद के साथ टीम को चौथे दिन की अच्छी शुरुआत दिलानी होंगी.

Share Now

\