Team India Victory Parade Live Update: मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हुई टीम इंडिया, थोड़ी देर में विक्ट्री परेड की होगी शुरुआत
Virat Kohli- ANI

Team India Victory Parade Live: 29 जून को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम को सात रनों से हराकर दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर अपना कब्जा जमाई हैं. टीम इंडिया का अपने देश भारत में जोरदार स्वागत किया गया. टीम इंडिया आज सुबह 6:09 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची. एयरपोर्ट से टीम इंडिया सीधे होटल पहुंची. इसके बाद टीम इंडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पर पहुंची. अब जश्न का अगला कार्यक्रम मुंबई में होने जा रहा है. जहां भारतीय टीम खुली बस में सवार होकर विजय जुलूस निकालेगी. इस बीच टीम इंडिया के फैंस वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने लग गए हैं. फैंस के लिए गेट खोल दिए गए हैं. फैंस रोहित शर्मा के नाम के नारे भी लगा रहे हैं. इस बीच वानखेड़े स्टेडियम में भारी बारिश हो रही हैं. भारी बारिश में भी भारतीय टीम के स्वागत के लिए मरीन ड्राइव पर जनसैलाब उमड़ा हैं. टीम इंडिया की फ्लाइट मुंबई लैंड कर चुकी है. अब सभी खिलाड़ी बस से मरीन ड्राइव पहुंचेंगे.