Team India: वनडे जीत में इस साल इन भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 1 हजार से ज्यादा रन, यहां देखें शानदार आंकड़ें
इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने 29 मुकाबलों में 105.45 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में 1,377 रन के साथ दूसरे पायदान पर पर विराट कोहली हैं. तीसरे नंबर पर 1,255 रन के साथ रोहित शर्मा हैं.
मुंबई: इस साल टीम इंडिया (Team India) के टॉप आर्डर ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI International Cricket) में जमकर रन बनाए है. इसके साथ ही इस साल टीम इंडिया ने अब तक खेले 32 में से 25 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की है. इस दौरान टीम इंडिया को 6 मुकाबलों में हार मिली हैं, जबकि 1 मैच बेनतीजा रहा हैं.
यह पहला कैलेंडर वर्ष है जब वनडे में जीते हुए मुकाबलों में 3 भारतीय बल्लेबाजों ने 1,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill), विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम दर्ज हैं. Kuldeep Yadav: एशिया के बाहर कुछ ऐसा रहा हैं कुलदीप यादव प्रदर्शन, देखें चाइनामैन के दिलचस्प आंकड़े
इस साल वनडे में जीते हुए मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जीते हुए 23 वनडे मुकाबलों में 72.52 की औसत और 112.03 की स्ट्राइक रेट से 1,378 रन बनाए हैं. वहीं, स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 2023 में जीते हुए 22 वनडे की 19 पारियों में 1,178 रन बनाए हैं. इस दौरान 'रन मशीन' की औसत 84.14 और स्ट्राइक रेट 102.34 की रही है. इस साल टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने जीते हुए 21 वनडे मुकाबलों की 20 पारियों में 59.61 की औसत और 115.62 की स्ट्राइक रेट से 1,073 रन बनाए हैं.
इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
इस साल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुभमन गिल हैं. शुभमन गिल ने 29 मुकाबलों में 105.45 की स्ट्राइक रेट से 1,584 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में 1,377 रन के साथ दूसरे पायदान पर पर विराट कोहली हैं. तीसरे नंबर पर 1,255 रन के साथ रोहित शर्मा हैं. चौथे पर डेरिल मिचेल (1,204) और 5वें पर पथुम निसांका (1,151) हैं.
इनके अलावा छठे पायदान पर 1,065 रन के साथ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. 7वें नंबर पर 1,023 रनों के साथ पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हैं. 8वें पर डेविड मलान (995), 9वें पर एडेन मार्करम (983) और केएल राहुल (983) हैं.