Team India: इन भारतीय बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल क्रिकेट में मचाया कोहराम, जड़ें हैं तीनों फॉरमेट में शतक; देखें पूरी लिस्ट

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शतक लगाया था. सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने 63 गेंद में 126 रन बनाए थे. यह शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इकलौता शतक है.

विराट कोहली और रोहित शर्मा (Photo Credits: Twitter)

Indian National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा (Sri Lanka Tour) समाप्त हो गया है. इस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की अगुआई में टी20 सीरीज (T20 Series) खेली. सूर्याकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज में श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Sri Lanka National Cricket Team) का 3-0 से सूपड़ा साफ किया. वहीं वनडे सीरीज (ODI Series) में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. वनडे सीरीज टीम इंडिया ने 0-2 से गंवा दी. अब टीम इंडिया की अगली सीरीज बांग्लादेश (Bangladesh) से होगी.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट और टी20 मैच खेले जाएंगे. दो मैचों की रेड बॉल सीरीज 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुरू होगी. इस साल अब टीम इंडिया को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाना बल्लेबाजों के लिए एक खास उपलब्धि मानी जाती है. Team India: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए इन बल्लेबाजों ने विरोधी टीम के छुड़ाए पसीनें, जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक; यहां देखें पूरी लिस्ट

टेस्ट और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने के लिए बल्लेबाजों के पास काफी समय होता हैं, जबकि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकीय पारी खेलने के लिए बल्लेबाजों को एक्स्ट्रा एफोर्ड लगाना होता हैं. स्वभाविक रूप से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कम शतक देखने को मिलते हैं. अब तक सिर्फ 5 भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक लगाने का अनोखा कारनामा किया है.

इन बल्लेबाजों तीनों फॉरमेट में जड़ा हैं शतक

सुरेश रैना: टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सुरेश रैना खेल के सभी प्रारूप में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. 2008 में सुरेश रैना ने वनडे करियर का अपना पहला शतक लगाया था. इसके बाद साल 2010 में सुरेश रैना ने टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़े थे. सुरेश रैना ने वनडे इंटरनेशनल में 5 शतक की बदौलत 5,615 रन बनाए थे. इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में सुरेश रैना ने 1 शतक के साथ 1,605 रन और टेस्ट में 768 रन (1 शतक) बनाए थे.

रोहित शर्मा: साल 2007 में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा 2015 में क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे. अक्टूबर 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 106 रन की पारी खेली थी. इससे पहले रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ चुके थे.

अपने टेस्ट करियर में रोहित शर्मा ने 12 शतक की बदौलत रन 4,137 बना लिए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक के साथ 10,866 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4,231 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत 5 शतक के साथ किया था. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक वाले बल्लेबाज हैं. रोहित शर्मा के अलावा ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी 5 ही शतक लगाए हैं.

केएल राहुल: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल तीनों फॉरमेट में शतक जड़ने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे. केएल राहुल ने साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक जड़कर ये खास उपलब्धि हासिल की थी. केएल राहुल ने अपने वनडे करियर में 7 शतक की मदद से 2,851 रन बना लिए हैं. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में केएल राहुल ने 8 शतक की बदौलत 2,863 रन और टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 शतक की मदद से 2,265 रन बनाए हैं.

विराट कोहली: वर्ल्ड क्रिकेट में अपने बल्लेबाजी से सबका दिल जीतने वाले विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में महज 1 शतक लगाया है. साल 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में नाबाद 122 रन की पारी खेली थी और तीनों प्रारूपों में शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने. विराट कोहली ने अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का अंत 48.69 की औसत से 4,188 रन के साथ किया था.

विराट कोहली ने वनडे और टेस्ट में क्रमशः 13,906 और 8,848 रन बनाए हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली सबसे अधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने वनडे क्रिकेट करियर का 50वां शतक जड़ा था. ऐ50वां वनडे शतक जड़ते ही विराट कोहली ने पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (49 शतक) तोड़ा था.

शुभमन गिल: टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने फरवरी 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार शतक लगाया था. सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में शुभमन गिल ने 63 गेंद में 126 रन बनाए थे. यह शुभमन गिल का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इकलौता शतक है. शुभमन गिल ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 शतक और टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक लगा लिए हैं. शुभमन गिल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने का कारनामा भी कर चुके हैं.

Share Now

\