Team India Stats In ICC T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रचने के बेहद करीब टीम इंडिया, इस अनोखे रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 2 कदम दूर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया सुपर-8 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. अब टीम इंडिया की नजर एक बड़े रिकॉर्ड पर है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से रोहित शर्मा एंड कंपनी महज दो जीत दूर है.

भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का चौथा और आखिरी ग्रुप स्टेज मैच कनाडा राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Canada National Cricket Team) के खिलाफ खेला जाना था. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला फ्लोरिडा (Florida) के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill) में होना था. लेकिन बारिश की वजह से ये मैच रद्द कर दिया गया. करीब डेढ़ घंटे तक मैच कराने का इंतजार किया गया, लेकिन फिर बिना टॉस के ही मैच रद्द करार दिया गया. दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट्स से संतोष करना पड़ा.

टर्फ ग्राउंड पर खेले जाने वाले इस मुकाबले के लिए करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार किया गया, लेकिन आउटफील्ड खराब होने की वजह से यहां मैच नहीं हो सका. ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का ही फैसला लिया. यहीं कल यूएसए और आयरलैंड का मैच भी बिना टॉस के रद्द हुआ था. टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया हैं. टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के काफी करीब है. ICC T20 World Cup 2024 Super-8 Qualification: अब तक सात टीमों ने सुपर-8 की कटाई टिकट, आखिरी पायदान के लिए इन दो के बीच है जंग

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड पर टीम इंडिया की नजर

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया ने अभी तक 47 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 31 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 15 मैचों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया अगर सुपर-8 में अफगानिस्तान को हरा देती है तो ये उसकी 32वीं जीत होगी. ऐसे में टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. ये रिकॉर्ड फिलहाल श्रीलंका के नाम दर्ज है. श्रीलंका ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक 32 मुकाबले जीते हैं. वहीं, टीम इंडिया को इसके बाद सुपर-8 राउंड में अभी दो और मुकाबले खेलने हैं. इसका मतलब ये है कि टीम इंडिया इसी एडिशन में इस रिकॉर्ड को तोड़ सकती है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमें

श्रीलंका- 32 जीत

टीम इंडिया- 31 जीत

पाकिस्तान- 29 जीत

ऑस्ट्रेलिया- 28 जीत

साउथ अफ्रीका- 28 जीत

सुपर-8 राउंड में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

बता दें कि सुपर-8 के सभी मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे. ऐसे में टीम इंडिया और कनाडा का मुकाबला रद्द हो जाने के बाद वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो जाएगी. सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला टीम इंडिया 20 जून को खेलेगी, ये मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा सुपर-8 मैच 22 जून को एंटीगुआ में और तीसरा सुपर-8 मैच 24 जून को सेंट लूसिया में खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया सुपर-8 के मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचते हैं, तो यह 27 जून को जॉर्जटाउन, गुयाना में खेला जाएगा.  वहीं, इस वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.

Share Now

\