Team India Semi Final Qualification Scenario: पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत के बाद भी सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती हैं टीम इंडिया? यहां जानें पूरा समीकरण
भारत महिला (Photo Credits: X Formerly Twitter)

India Women National Cricket Team vs Pakistan Women National Cricket Team, ICC Womens T20 World Cup 2024 7th Match Scorecard: 2024 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप (2024 ICC Women’s T20 World Cup) का आगाज हो गया हैं. टी20 वर्ल्ड कप का सातवां मुकाबला आज भारतीय महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज कर ली हैं. India Women Beat Pakistan Women, 7th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से दी करारी शिकस्त, शैफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ने की तूफानी बल्लेबाजी; यहां IND-W बनाम PAK-W मैच का स्कोरकार्ड

इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 58 रन से हारने के बाद टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. इस करारी हार ने टीम इंडिया के नेट रन रेट को काफी नुकसान पहुंचाया है, लेकिन पाकिस्तान पर जीत टीम इंडिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. सेमीफाइनल की राह अभी भी आसान नहीं है, लेकिन टीम इंडिया अब बेहतर स्थिति में पहुंच गई है.

ऐसे क्वालिफाई करेगी टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने बचे हुए मुकाबलों में श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करनी पड़ेगी. इसके साथ ही टीम इंडिया को अपने रन रेट पर ध्यान देना होगा, जो न्यूजीलैंड से हारने के बाद कम हो गया था. ऑस्ट्रेलिया को हराना टीम इंडिया के लिए आसान नहीं होगा.

अगर टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले जीत जाती हैं और न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं. टीम इंडिया अगर श्रीलंका को हरा देता है तो उसे एक और जीत मिल जाएगा, जबकि न्यूजीलैंड को एक जीत से झटका लगेगा.

टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच बेहतर रन-रेट वाली टीम क्वालिफाई कर जाएगी. कुछ अन्य क्वालिफिकेशन के समीकरण भी सामने आ सकते हैं, जिनकी तस्वीर तब साफ होगी जब सभी टीमें कम से कम तीन मुकाबले खेल लेंगी. टीम इंडिया अब अपना अगला मुकाबला बुधवार यानी 9 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ दुबई में शाम साढ़े सात बजे से खेलेगी.