Team India Schedule: वर्ल्ड कप से पहले कुल इतने मुकाबले खेलेगी टीम इंडिया, यहां देखें पूरा शेड्यूल

बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप एकदम अलग होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जुन से 30 जुन तक किया जा सकता है.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इस साल अक्टूबर में भारत (India) में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के लिए सभी टीमों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें खेलती नजर आएंगी. वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जाना है. टीम इंडिया इस बार वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार मानी जा रहीं हैं. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कई वनडे मुकाबले खेलेगी. फ़िलहाल टीम इंडिया वेस्टइंडीज (West Indies) के दौरे पर है. जहां वे दो टेस्ट मैच के बाद अब वनडे सीरीज (ODI Series) खेल रहीं हैं.

आज टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा वनडे मुकाबला खेला जाएगा. वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी20 मुकाबले खेलनी हैं. टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में हैं. IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मिलेगा मौका? लाजवाब है रिकॉर्ड

टीम इंडिया के पास सुनहरा मौका

बता दें कि वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप एकदम अलग होने जा रहा है. इस बार वर्ल्ड कप में 20 टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए 15 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है. हाल ही में एक रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन 4 जुन से 30 जुन तक किया जा सकता है. इससे पहले टीम इंडिया अपनी तैयारी पूरी करना चाहेगी. इस वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया कुल 19 टी20 मुकाबले खेलेगी. जिसमें टीम इंडिया को घर पर और विदेशों में कई टी20 सीरीज खेलने हैं.

टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

टीम इंडिया बनाम वेस्टइंडीज (5 टी20 मुकाबले) - 03 अगस्त से 12 अगस्त (विदेशी सीरीज)

टीम इंडिया बनाम आयरलैंड (3 टी20 मुकाबले) - 18 अगस्त से 23 अगस्त (विदेशी सीरीज)

टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टी20 मुकाबले) - 23 नवंबर से 03 दिसंबर (होम सीरीज)

टीम इंडिया बनाम साउथ अफ्रीका (3 टी20 मुकाबले) - TBA (विदेशी सीरीज)

टीम इंडिया बनाम अफगानिस्तान (3 टी20 मुकाबले) - 29 जनवरी से 07 मार्च (होम सीरीज)

आईपीएल 2024

हार्दिक पांड्या को मिल सकती है कप्तानी

टीम इंडिया के पास टी20 वर्ल्ड कप से पहले तैयारी पूरी करने का सुनहरा मौका है. वहीं वर्ल्ड कप से पहले भारत में आईपीएल 2024 भी खेला जाएगा, जहां खिलाड़ी अपनी तैयारियों को और भी मजबूत कर सकते हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में बीसीसीआई एक बड़ा फैसला ले सकती हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के लिए भेज सकती है. बतौर कप्तान टी20 में हार्दिक पांड्या शानदार प्रदर्शन किया है.

Share Now

\