IND vs WI 2nd ODI: दूसरे वनडे मुकाबले में सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को मिलेगा मौका? लाजवाब है रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इन दिनों टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) खेली जा रही है. अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी 29 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों इस मैच में केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) में भारतीय समयनुसार 7 बजे से खेलने उतरेंगी.

फिलहाल टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव का फॉर्म एक बड़ी समस्या बनी हुई है. मध्यक्रम में खेलते हुए सूर्याकुमार यादव का बल्ला पिछली कुछ पारियों में शांत ही नजर आ रहा है. टीम इंडिया के पास सूर्यकुमार यादव के विकल्प के तौर संजू सैमसन मौजूदा हैं जिनका पिछली 10 पारियों में बल्ले से औसत बेहद ही बेहतरीन रहा है. Ravindra Jadeja Milestone: गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी कोहराम मचा रहे रविंद्र जडेजा, इस मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को छोड़ा पीछे; देखें आकंड़ें

बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे मैच में महज 19 रन ही बना कर पवेलियन लौट गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के दौरान खेले गए तीनों मैचों में वह खाता भी खोल नहीं पाए थे. पिछली 10 वनडे पारियों में सूर्याकुमार यादव के बल्ले से सर्वाधिक स्कोर नाबाद 34 रनों का था. सूर्यकुमार यादव का औसत भी पिछली 10 पारियों में महज 12.44 का ही रहा है.

दूसरी तरफ, टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का पिछली 10 वनडे पारियों में रिकॉर्ड देखा जाए तो उनका औसत 66 का रहा है. इस दौरान संजू सैमसन के बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां निकलीं हैं. इसके साथ 5 बार नाबाद भी लौटे हैं. ऐसे में सूर्याकुमार यादव की टीम में जगह को लेकर कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को जल्द कोई बड़ा फैसला लेना होगा.

दूसरे वनडे में सूर्याकुमार यादव के प्रदर्शन पर होगी सभी की निगाहें

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में बल्ले से महज19 रनों की पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर दूसरे वनडे में सभी की नजरें रहने वाली हैं. यदि सूर्याकुमार यादव इस मौके का लाभ उठाने में सफल नहीं होते हैं तो उनके लिए एशिया कप और वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है.