मुंबई: मंगलवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का शेड्यूल जारी हो चुका है. इस बार वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में होगा. वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया (Team India) को चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी हैं. इस सीरीज में आयरलैंड (Ireland) का नाम भी शामिल है. जुलाई में टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) करेगी, इसके बाद अगस्त में आयरलैंड दौरे पर भी जाएगी. आयरलैंड में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी हैं. इस दौरे का शेड्यूल आ चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 18 अगस्त को खेला जाएगा.
वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को करीब चार सीरीज खेलेगी. टीम इंडिया का वेस्टइंडीज का टूर 12 जुलाई से शुरू हो जाएगा. टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए खिलाड़ी दो ग्रुप में वेस्टइंडीज पहुंचेंगे, कुछ खिलाड़ी 29 जून को रवाना हो जाएंगे, वहीं कुछ खिलाड़ी 30 जून को पहुंचेंगे. IND vs WI Series 2023: टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, इस मामले में क्रिस गेल को छोड़ सकते हैं पीछे
ये करीब एक महीने लंबी सीरीज होने वाली है. ये सीरीज अगस्त तक चलेगी और इसी महीने में टीम इंडिया को आयरलैंड का दौरा भी करना है. वहां पर तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया के सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है और माना जा रहा है कि हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा खिलाड़ी इसमें अपना जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे.
टीम इंडिया का वनडे वर्ल्ड कप तक काफी व्यस्त शेड्यूल
बता दें कि आयरलैंड सीरीज के बाद एशिया कप 2023 शुरू हो जाएगा. इस साल के एशिया कप का अभी तक पूरा शेड्यूल सामने नहीं आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इस साल 31 अगस्त से शुरू होकर 17 सितंबर तक चलेगा. इसके बाद सितंबर में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के दौरे पर आएगी. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज सितंबर में खेली जाएगी.
वहीं सितंबर में ही टीम इंडिया और अफगानिस्तान के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज की भी तैयारी जारी है. सितंबर खत्म होते ही पूरी तरह से वर्ल्ड कप का माहौल बन जाएगा. इस साल का वर्ल्ड कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा. वहीं टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप का आगाज आठ अक्टूबर से करेगी.