नई दिल्ली, 29 मई: देश के कई युवा खिलाड़ियों का सपना होता है कि वह एक दिन टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरे. कई खिलाड़ी अपने इस सपने को सच करने में भी कामयाब हो जाते हैं, लेकिन वह अपने उसी प्रदर्शन को लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर जारी नहीं रख पाते. नतीजन उन्हें टीम इंडिया (Team India) से बाहर का रास्ता देखना पड़ता है. ऐसे में बात करें देश के ऐसे तीन मौजूदा खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें भारतीय टीम के लिए खेलने का मौका तो मिला, लेकिन वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं और आने वाले समय में भी शायद ही उन्हें दोबारा टीम में मौका मिले तो उनके नाम इस प्रकार हैं-
राहुल शर्मा (Rahul Sharma):
34 वर्षीय पूर्व भारतीय खिलाड़ी राहुल शर्मा ने आईपीएल 2011 में शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 मैच की 14 पारियों में 17.06 की एवरेज से 16 विकेट चटकाए. शर्मा को अपनी इस उम्दा गेंदबाजी का फल भी मिला. उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया, लेकिन वह आईपीएल जैसा शानदार प्रदर्शन इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं कर पाए. नतीजन वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए.
मौजूदा समय में देश में एक से बढ़कर एक लेग स्पिनर हैं. ऐसे में शायद ही राहुल शर्मा को अब भारतीय टीम में कभी जगह मिले. शर्मा ने वनडे में प्रारूप में छह और T20I क्रिकेट में तीन विकेट चटकाए हैं.
वरुण आरोन (Varun Aaron):
भारतीय क्रिकेट में आक्रामक तेज गेंदबाज के रूप में मशहुर वरुण आरोन को टीम की तरफ से पर्याप्त मौके मिले, लेकिन वो इन मौकों का कुछ खास फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने देश के लिए नौ टेस्ट मैच खेलते हुए 14 पारियों में 52.6 की एवरेज से 18 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा नौ वनडे मैच खेलते हुए नौ पारियों में 38.1 की एवरेज से 11 सफलता प्राप्त की है. टीम इंडिया में मौजूदा समय में एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाज मौजूद हैं. ऐसे में अब शायद ही वरुण आरोन को टीम में दोबारा कभी मौका मिले.
परवेज रसूल (Parvez Rasool):
इस लिस्ट में तीसरा नाम जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) के 32 वर्षीय ऑलराउंडर खिलाड़ी परवेज रसूल का भी आता है. रसूल को टीम इंडिया के लिए एक वनडे और एक T20I क्रिकेट खेलने का मौका मिला. हालांकि मैदान में कुछ खास प्रदर्शन नहीं होने की वजह से उन्हें जल्द ही टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
टीम में मौजूदा समय में शानदार ऑलराउंडर खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में उन्हें शायद ही भारतीय टीम में दोबारा खेलने का मौका मिले. रसूल ने वनडे में दो और T20I क्रिकेट में एक सफलता मिली है.