जोंटी रोड्स से भी ज्यादा खतरनाक हैं ये दो भारतीय खिलाड़ी, बन सकते हैं टीम इंडिया के अगले फील्डिंग कोच

टीम इंडिया के हेड कोच के साथ-साथ लगभग पुरे सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो चूका है. टीम के लिए हेड कोच के साथ-साथ अन्य विज्ञप्ति के लिए भी आवेदन आ रहे हैं. इसी कड़ी में बात करें भारतीय टीम का अगला फील्डिंग कोच कौन हो सकता है, तो ये 3 नाम सबसे उपर चल रहे हैं-

टीम इंडिया (Photo: IANS)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में फेरबदल की खबरें आजकल ज्यादा सुर्खियों में है. जी हां बता दें कि टीम इंडिया के हेड कोच के साथ-साथ लगभग पुरे सपोर्टिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो चूका है. टीम के लिए हेड कोच के साथ-साथ अन्य विज्ञप्ति के लिए भी आवेदन आ रहे हैं. इसी कड़ी में बात करें भारतीय टीम का अगला फील्डिंग कोच कौन हो सकता है, तो ये 3 नाम सबसे उपर चल रहे हैं-

1- जोंटी रोड्स:

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) का चल रहा है. बता दें कि इस खिलाड़ी ने अपनी फील्डिंग के दम पर क्रिकेट जगत में अपना एक अलग ही स्तर बना के रखा है. जोंटी रोड्स के काबिलयत को देखते हुए उन्हें भारत का अगला फील्डिंग कोच बनाया जा सकता है.

2- मोहम्मद कैफ:

भारतीय टीम के पूर्व स्टार बल्लेबाज और मैदान में चीते जैसे फुर्ती रखने वाले दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) का नाम इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है. बता दें कि कैफ ने अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी फील्डिंग को लेकर सुर्खियां बंटोरी है. ऐसे में भारत का यह स्टार खिलाड़ी अगर टीम का फील्डिंग कोच बन जाता है तो आश्चर्य की बात नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- भारतीय टीम के कोच की रेस में हैं ये पूर्व धुरंधर, वर्ल्ड कप जीतने वाला गुरु भी शामिल

3- रॉबिन सिंह:

तीसरे नंबर पर भारत के पूर्व खिलाड़ी रॉबिन सिंह (Robin Singh) का नाम आता है. बता दें कि रॉबिन सिंह ने भारतीय टीम के लिए 2007 से लेकर 2009 तक यह कार्यभार संभाला था. ज्ञात हो कि टीम इंडिया में फील्डिंग के मामले में मोहम्मद कैफ, युवराज सिंह और अन्य खिलाड़ियों से पहले रॉबिन सिंह का ही नाम आता है.

बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए BCCI ने भारतीय टीम के सपोर्टिंग स्टाफ का फिलहाल कार्यकाल 45 दिन बढ़ा रखा है. वेस्टइंडीज दौरे के बाद ही टीम के सपोर्टिंग स्टाफ में कोई बदलाव किया जाएगा.

Share Now

\