मुंबई: हाल ही में हुए न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज बल्लेबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने अपना जलवा दिखाया हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में टीम इंडिया के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) को पीछे छोड़ दिया हैं. IND vs NZ 2nd Test: वानखेड़े में खेलने को लेकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
इस बीच टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान है. जहीर खान ने अश्विन की काफी तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने खुद का एक अलग औरा बना लिया है और अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही वो इस वक्त लिमिटेड ओवर्स की टीम में भी शामिल हैं. जितनी भी बार अश्विन के हाथ में गेंद होती है वो कुछ अलग ही करते हैं. अगर अश्विन ऐसे ही गेंदबाजी करते रहे तो एक दिन अनिल कुंबले से भी आगे निकल जाएंगे.
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम तीसरे स्थान पर दर्ज था. लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ अश्विन ने हरभजन का ये रिकॉर्ड तोड़ दिया और तीसरे नंबर पर अपना नाम दर्ज करवा लिया. हरभजन सिंह ने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेलते हुए 190 पारियों में 417 विकेट झटके हैं. वहीं अश्विन ने अबतक 81 टेस्ट मैच खेलते हुए 150 पारियों में 427 विकेट अपने नाम दर्ज करवाए हैं.
टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने की लिस्ट में पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले सबसे आगे है. कुंबले ने 132 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 236 पारियों 619 विकेट चटकाए हैं. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव है. कपिल देव ने 131 टेस्ट मैच खेलते हुए 227 पारियों में 434 विकेट झटके हैं.