Team India ICC Cricket World Cup 2019: टीम इंडिया की हुई घोषणा, केएल राहुल और विजय शंकर को मिला इंग्लैंड का टिकट
बता दें कि पिछली बार 1999 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप हुआ था. टीम इंडिया उस दौरान 'Super Six' स्टेज से ही बहार हो गई थी. इस बार भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है.
Indian Squad for ICC Cricket World Cup 2019: ICC Cricket World Cup 2019 के लिए टीम इंडिया की घोषणा हो गई है. BCCI ने उम्मीद के मुताबिक विराट कोहली को ही टीम की कमान सौंपी है. पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भी टीम में जगह दी गई है. बता दें कि मुंबई में आज एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय चयन समिति ने विश्व कप के लिए टीम इंडिया का चयन किया. वर्ल्ड कप 2019 का आगाज 30 मई को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा. टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ है.
सलामी बल्लेबाजी के लिए चयनकर्ताओं ने शिखर धवन और रोहित शर्मा पर भरोसा जताया है. मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी कप्तान कोहली, धोनी, विजय शंकर और केदार जाधव पर है. वहीं, चयनकर्ताओं ने केएल राहुल पर भी भरोसा जताया है. टीम में हार्दिक पांड्या का सिलेक्शन भी हुआ है. सेलेक्टर्स ने ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को मौका दिया है.
यह भी पढ़े: ऋषभ पंत ही नहीं बल्कि इन 3 खिलाड़ियों को भी चयनकर्ताओं ने किया इग्नोर
बात करें स्पिन गेंदबाजी की तो सेलेक्टर्स ने तीन फिरकी गेंदबाजों को टीम में चुना है. कुलदीप यादव और चहल की जोड़ी के साथ रविंद्र जडेजा भी स्पिन गेंदबाजी की कमान संभालेंगे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शामी और भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे.
बता दें कि पिछली बार 1999 में इंग्लैंड में वर्ल्ड कप हुआ था. टीम इंडिया उस दौरान 'Super Six' स्टेज से ही बहार हो गई थी. इस बार भारतीय क्रिकेट फैन्स को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें है. भारतीय टीम 1983 और 2011 में विश्व चैंपियन बन चुकी है. 2011 में कप्तान धोनी के नेतृत्व में टीम इंडिया ने खिताब जीता था. वहीं, 2015 में टीम सेमी-फाइनल तक पहुंची थी.